Placeholder canvas

एशिया कप का जारी हुआ सेड्युल इतने बजे से देख सकेंगे मैच

Bihari News

एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से होने जा रही है और इससे पहले इस बात की जानकारी नहीं थी की इसकी टाइमिंग क्या होगी | पाकिस्तान और श्रीलंका में हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट के ब्रॉडकास्टर ने खुलासा किया है कि सभी मैचों की टाइमिंग एक ही होगी | पहले तीन अलगअलग टाइमिंग के साथ मैचों के शुरू होने की संभावना थी लेकिन अब नई टाइमिंग सामने आ गई है |

इस बार एशिया कप वनडे फ़ॉर्मेट में खेला जाना है, क्योंकि इस साल अक्टूबरनवंबर में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है इसी को ध्यान में रखते हुए इस बार का एशिया कप भी वनडे फ़ॉरमेट में खेला जायेगा | इसी बीच स्टार स्पोर्ट्स ने मैचों की टाइमिंग फाइनल की है और बताया कि एशिया कप के सभी 13 मुकाबले श्रीलंका के समय के अनुसार दोपहर 3 बजे से होंगें |

आपको बता दे की भारत और श्रीलंका के टाइमजोन में कोई अंतर नहीं है, दोनों एक ही टाइमजोन से चलते हैं तो भारत में भी मैच 3 बजे से ही शुरू होगा |

एशिया कप में भारत का पहला मुकाबला 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ है, जबकि दूसरा मुकाबला 4 सितंबर को नेपाल से होगा | भारत यह दोनों मैच श्रीलंका के कैंडी में खेलेगा | इसके बाद सुपर-4 के मैच भारत को 10 सितंबर, 12 सितंबर, और 15 सितंबर को खेल सकता है | सुपर-4 के मैच भारत तभी खेल सकता है जब लीग में वे एक बड़े अंतर से जीत हासिल करे और भारत एक बड़े अंतर से जीत हासिल कर लेता है तो एक बार फिर 10 सितंबर को भारतपाकिस्तान का मुकाबला देखने को मिल सकता है |

आपको बता दे की सबसे ज्यादा एशिया कप भारत ने जीते हैं, भारत कुल 7 बार इस ख़िताब को हासिल कर चूका है और इसके बाद श्रीलंका ने 6 बार यह ट्रॉफी अपने नाम किया है | एशिया कप में पाकिस्तान की बात की जाए तो वह 2 बार ही यह ट्रॉफी जीत पाई है |

आपको क्या लगता है इस बार एशिया कप जितने की दावेदारी किस टिम की ज्यादा है , हमे अपनी राय जरुर दे |

Leave a Comment