बिग बॉस का 16 वां सीजन जल्द ही टीवी पर शुरू होने वाला हैं . इस शो को लेकर फैन्स के बीच खासा उत्साह देखने को मिलता हैं. बता दे कि यह शो अक्टूबर में रिलीज़ होने जा रहा हैं. हालांकि, शो के टीज़र अभी तक रिलीज़ नही किये गये हैं, पर यह कयास लगाया जा रहा कि जल्द ही इसके टीजर को रिलीज़ कर दिया जायेगा. लेकिन इससे जुड़े घर के डिज़ाइन और कुछ कंटेस्टेंट के नाम सामने आ गये हैं. फिलहाल, अभी सारे कंटेस्टेंट के नाम नही सामने आये हैं. इस बार के शो में हर बार की तरह कई सेलेब्रिटीज भी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें भोजपुरी सिंगर और एक्ट्रेस निशा पाण्डेय का भी नाम सामने आ रहा हैं.
मिली जानकारी के अनुसार ऐसे कयास लगाये जा रहे है कि बिग बॉस 16 में निशा पाण्डेय भी भाग ले सकती हैं. बता दे कि निशा की गिनती सबसे अच्छे भोजपुरी सिंगर्स में की जाती हैं और इन्होने कई शो में इंटरनेट फैक्टर एड करने का भी काम की हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह पता चल गया है कि निशा पाण्डेय का नाम इस सीजन के बिग बॉस के लिए फाइनल कर लिया गया है और अब वह लास्ट फेज में हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि निशा ने वर्चुअल मीटिंग वाले राउंड को क्रॉस कर लिया हैं. और अब उन्हें फाइनल मीटिंग के लिए मुंबई बुलाया गया हैं. वहीं इस मीटिंग के दौरान सभी चीजें सही रही तो उन्हें इस सप्ताह के अंत तक मेकर्स के द्वारा इन्हें फाइनल कर लिया जायेगा, और इन्हें शो का हिस्सा बना लिया जायेगा. निशा पाण्डेय के अलावा कई और सेलिब्रिटी भी इस शो का हिस्सा बनने वालें हैं. कुछ दिनों पहले एक और नाम सामने आ रहा था और ऐसा कहा जा रहा था की वो भी इस शो का हिस्सा हो सकतें हैं. बता दे कि जिनका नाम सामने आ रहा था वे आमिर खान के भाई फैजल खान थें. हालाँकि, इनके नाम को लेकर मेकर्स के द्वारा या खुद फैजल के द्वारा किसी तरह की पुष्टि नही की गयी हैं. वहीं दूसरी ओर ऐसी खबरें आ रही हैं की TMC की सांसद नुसरत जहां को भी इस शो का हिस्सा बनाया जा सकता हैं. फिलहाल, कंटेस्टेंट के नामों को लेकर अब तक कोई लिस्ट जारी नही की गयी हैं.