भारत, वेस्ट इंडीज के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के पहले दो मुकाबले हारकर 0-2 से पिछड़ रही है | अगर एक और मैच भारत हार जाता है तो वह 17 साल के लंबे अंतराल के बाद वेस्ट इंडीज से कम से कम तीन मैच की सीरीज में शिकस्त झेलेगी | इसी बिच पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर भारतीय कोच राहुल द्रविड़ पर निशाना साधते हुए कहा की द्रविड़ टी-20 में कोच बनने के लायक नहीं है, उसे इस पद से बर्खास्त कर देना चाहिए | साथ ही उन्होंने ये भी कहा की इस फ़ॉर्मेट में कोचिंग की जिम्मेदारी गुजरात टाइटस के कोच आशीष नेहरा को सौंप देनी चाहिए | आगे कनेरिया ने कहा की यह भारतीय टीम इंटेंट क्यों नहीं दिखा रही है‘ | आशीष नेहरा की मौजूदगी में हार्दिक पंड्या ने गुजरात टाइटस के साथ बहुत सफलता हासिल की है | भारत को अब टी-20 में और अधिक इंटेंट दिखाने चाहिए, और एक कोच इसमें एक बड़ी भूमिका निभाता है |

कनेरिया ने आगे कहा कि, इसमें कोई संदेह नहीं है, कि राहुल द्रविड़ एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी थे, लेकिन द्रविड़ टी-20 में कोच बनने के लायक नहीं है | टी-20 में उनका कोचिंग उनके नेचर के हिसाब से सूट नहीं करता है | वह बहुत धीमे हैं | दूसरी ओर, आप देखगें कि आशीष नेहरा लगातार कुछ न कुछ करते रहते हैं और मैदान में संदेश देते रहते हैं | मुझे लगता है कि टी-20 में उन्हें अवसर मिलना चाहिए |

आपको बता दे की कनेरिया ने इसके बाद संजू सैमसन के ख़राब प्रदर्शन की भी आलोचना की और कहा कि मैं उन लोगो में से हूँ जो सैमसन को सपोर्ट करता था और चाहता था कि उन्हें प्लेइंग-11 में जगह मिले , लेकिन जब उन्हें मौका मिला तो वह इसका फ़ायदा नहीं उठा पा रहे हैं | आगे कनेरिया ने कहा की भारत ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम इसलिए दिया कि और खिलाडीयों को मौका मिले और जब उन्हें मौका मिला तो उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं | इतना मौका किसी भी खिलाड़ी के लिए बहुत होता है की वो अपना जौहर दिखाए | इसके बाद अब कम हीं चांस की उन्हें और खिलाया जायेगा |

क्या आप दानिस कनेरिया के इस बात से सहमत हैं या नहीं हमें अपनी राय जरुर दें |

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *