Placeholder canvas

Jasprit Bumrah T20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर, BCCI ने किया कन्फर्म

Bihari News

भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah Injury) चोटिल होने के कारण टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। बुमराह के चोटिल होने की खबर साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी 20 मैच में उनके ना खेल पाने के बाद आई थी। बुमराह लंबे समय से चोट ग्रस्त है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 सीरीज से वापसी की थी। मगर अगली ही सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने से पहले ही वह इंजर्ड हो गए। मीडिया में इस बात की चर्चा काफी पहले से ही थी कि बुमराह 23 अक्टूबर को होने वाले भारत vs पाकिस्तान मैच में नहीं खेल पाएंगे। वह पीठ की चोट के चलते टी 20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए है। मगर बीसीसीआई ने अभी अब इसकी औपचारिक पुष्टि कर दी है। जसप्रीत बुमराह के बिना भारतीय गेंदबाजी का वही हाल होगा जो एक समय सचिन तेंदुलकर बिना भारतीय बल्लेबाजी का होता था। कई दिग्गजों ने तो बुमराह के बाहर होने के बाद भारत को वर्ल्ड कप जीतने के प्रबल दावेदारों की लिस्ट से बाहर भी कर दिया है।

बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने जसप्रीत बुमराह को बाहर कर दिया है। साथ ही बीसीसीआई जल्द ही उनकी रिप्लेसमेंट का ऐलान करेगा। अटकलों की माने तो उनकी जगह मोहम्मद सिराज को जगह मिलने वाली हैं। बुमराह भी उसी चोट का शिकार हुए है जो 2018 वर्ल्ड कप के दौरान हार्दिक पांड्या को लगी थी। वह भी पीठ दर्द की गंभीर समस्या (स्ट्रेस फ्रैक्चर) से परेशान हैं। उन्हे भी पांड्या की तरह काफी लंबे समय तक टीम इंडिया से दूर रहना पड़ सकता है।

Leave a Comment