पटना यूनिवर्सिटी में हाल ही में ग्रेजुएशन में नामांकन करवाने की प्रक्रिया शुरू की गयी थी, जो की अब समाप्त हो चूका हैं. वहीं छात्रों के एडमिशन के बाद कुछ सीट अभी भी मौजूद हैं जहां छात्रों ने एडमिशन नही लिय्का हैं. इन खाली सीटों पर छात्रों को एडमिशन दिलवाने की जिम्मेदारी कॉलेज को दे दी गयी हैं. बता दे कि इन खाली सीटों में बीकॉम वोकेशनल कोर्स में बची खाली सीटों पर अब बीकॉम रेगुलर कोर्स में आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स से भरा जायेगा. शुक्रवार को पीयू के द्वारा अपनी वेबसाइट पर मेरिट लिस्ट को जारी कर दिया गया था.
बता दे कि वैसे छात्र जिनका नाम मेरिट लिस्ट में शामिल है वे सभी अपने एप्लीकेशन आईडी और पासवर्ड की साहयता से लॉग इन होकर अलॉटमेंट लेटर को डाउनलोड कर सकतें हैं. इसके साथ ही छात्रों को एडमिशन शुल्क ऑनलाइन पेमेंट किये जाने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म के प्रिंट, अलॉटमेंट लेटर, पेमेंट स्लिप और अपने सभी पर्सनल डाक्यूमेंट्स के साथ जाकर एडमिशन ले सकते हैं. एडमिशन लेने का समय 11 से 12 सितम्बर को सुबह 10:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक निर्धारित किया गया हैं. इस समय के अन्दर जाकर छात्र अलॉटेड कॉलेज में अपना एडमिशन करवा सकतें हैं.आपकी जानकारी के लिए बता दे कि 10 से 12 सितम्बर के बीच ऑनलाइन पेमेंट के लिए पोर्टल खुला रहेगा. डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो अनिल कुमार के द्वारा बताया गया है कि ग्रेजुएशन में एडमिशन की प्रक्रिया समाप्त हो गयी है और नए सत्र की पढाई दो सितम्बर से शुरू कर दी गयी हैं. वहीं कुछ ऐसे भी विषय है जिनमें थोड़े बहोत सीट खाली हैं. इसके लिए कॉलेज को अधिकृत कर दिया गया हैं. कॉलेज अपने स्तर से पीयूसीइटी-2022 के स्कोर के आधार पर जिन स्टूडेंट्स का एडमिशन नहीं हो सका है यदि वे उन खाली बचे सीटों पर एडमिशन लेना चाहें तो उनका एडमिशन लिया जा सकता हैं. मिली जानकारी के अनुसार मगध महिला कॉलेज और वाणिज्य महाविद्यालय में बीकॉम वोकेशनल कोर्स के 279 खाली बची सीटें है. पीयूसीइटी-2022 के नोडल अधिकारी प्रो राजकिशोर प्रसाद के द्वारा बताया गया है कि पीयू कुलपति के द्वारा लिया गया यह फैसला छात्रों के हिट में होगा.