Placeholder canvas

यूं ही SKY 360 डिग्री नहीं कहलाते, अबतक तोड़ डाले इतने रिकॉर्ड

Bihari News

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर बता दिया कि वह दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज क्यों है. सूर्यकुमार यादव जिस तरह की फॉर्म में चल रहे हैं और जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं उससे वह टीम इंडिया के तुरुप का इक्का बन चुके हैं. यह बल्लेबाज 360-degree शॉट लगाने की क्षमता रखता है और खुद शॉट का आविष्कार करता है.

दूसरे T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के इस खिलाड़ी ने अकेले ही छक्के छुड़ा दिए। सूर्या छठे ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे थे और फिर नाबाद पवेलियन लौटे। इस बल्लेबाज ने 11 चौकों और सात बेहतरीन छक्कों की मदद से 51 गेंदों में नाबाद 111 रन की पारी खेली और इस दौरान इनकी स्ट्राइक रेट 217 की रही। इस पारी की बदौलत ना सिर्फ भारतीय टीम ने जीत दर्ज की बल्कि सूर्यकुमार यादव ने कई बड़े रिकॉर्ड बना डाले।

  • 200+ की स्ट्राइक रेट से 2 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज- T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 200 से अधिक की स्ट्राइक रेट से दो शतक लगाने वाले सूर्यकुमार यादव विश्व के पहले बल्लेबाज हैं। यह बल्लेबाज पहली ही गेंद से ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करना शुरू कर देता है।

            117 vs ENG 55 ball || 212.72 SR (2022)
111* vs NZ 51 ball || 217.64 SR (2022)*

  •  एक कैलेंडर ईयर में दो शतक- सूर्यकुमार यादव एक कैलेंडर ईयर में 2 शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं. इससे पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा 2018 में यह कारनामा कर चुके हैं.
  • 3) टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन- 2022 में T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो सूर्यकुमार कुमार यादव ने विश्व में सबसे ज्यादा रन बटोरे हैं. इस बल्लेबाज ने 30 मुकाबलों में 11 अर्धशतक और 2 शतक की बदौलत 1151 रन बनाए हैं. इस दौरान इनकी औसत 47.95 की रही है.
  •  सबसे ज्यादा शतक- T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में अब संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं. कप्तान रोहित शर्मा 4 शतक के साथ पहले स्थान पर मौजूद है वह दूसरे स्थान पर केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव दो शतक के साथ हैं.

  • न्यूजीलैंड में पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय शतक- सूर्यकुमार यादव न्यूजीलैंड में T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं. इंग्लैंड में ट्वेंटी-20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में शतक लगाने वाले सूर्यकुमार यादव अकेले बल्लेबाज हैं.
  • भारत की तरफ से सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवार्ड- एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवार्ड जीतने का रिकॉर्ड अब सूर्यकुमार यादव के नाम है. सूर्यकुमार यादव का यह सातवां T20 अंतरराष्ट्रीय मैन ऑफ द मैच अवार्ड है और इस मामले में इन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ा है.

Leave a Comment