जल्द ही पूरे देश में त्योहारों का मौसम आने वाला हैं. इसी बीच टाटा स्टील ने कल यानी शुक्रवार को बोनस की घोषणा कर दी हैं. इस बोनस के घोषणा के बाद टाटा स्टील के कर्मचारियों और उनके परिवार वालों के बीच ख़ुशी का माहौल बन गया हैं. बता दे कि बिहार के कई लोग जमशेदपुर टाटा स्टील कंपनी में काम करतें हैं. और यही वजह हैं की बोनस की घोषणा के बाद बिहार के कर्मचारियों के परिवार के बीच खुशी का माहौल हैं. इस बोनस के मिलने से सभी कर्मचारियों के परिवार वालें इस वर्ष होने वालों सभी त्योहारों को काफी बेहतर तरीके से मना सकेंगे. इस बार वे त्योहार के मौके पर साड़ी चीजें खरीद सकेंगे जो एक परिवार को त्योहार के मौके पर जरुरत होती हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बोनस को लेकर गुरुवार को प्रबंधन और यूनियन के बीच हुई वार्ता में कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी थी. इस चर्चा के बाद ही शुक्रवार सुबह बोनस के बारे में घोषणा की गयी. वहीं टाटा स्टील में बेहतर उत्पादन और मुनाफा होने के कारण इस साल भी प्रॉफिट शेयरिंग के पुराने फ़ार्मुला के तहत बोनस समझौते पर आज हस्ताक्षर कर दिया गया है.
बता दे कि यह बोनस का समझौता प्रबंधन और यूनियन के बीच की गयी हैं. इस समझौते से टाटा स्टील के 23710 काम कर रहे कर्मचारियों को कंपनी को हुए मुनाफे का 1.5 फीसदी यानी की कूल 317 कारोड़ रुपये बांटे जायेंगे. जानकारी के अनुसार टाटा स्टील में काम कर रहे सभी कर्मचारियों को इस बार 20 फीसदी तक बोनस राशि दी जा रही हैं. वहीं इस बोनस के अलावे भी कर्मचारियों को अतिरिक्त 20 हजार कारोड़ रुपये का गिफ्ट भी दिया जायेगा. यह गिफ्ट उनके बोनस से बिलकुल अलग होगा. कोरोना काल में कर्मचारियों ने अपने काम को बखूबी पूरा किया इसलिए उन्हें टाटा स्टील के द्वारा 20,000 रुपये अलग से दिए जा रहे हैं. कर्मचारियों को दी जा रही यह 20,000 की राशि गुडविल राशि के रूप में दी जा रही हैं. इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब टाटा स्टील कंपनी की ओर से 20 फीसदी से अधिक का बोनस कर्मचारियों को दिया गया हो. टाटा स्टील में काम कर रहे कर्मचारियों की म्हणत का इस बार बेहतरीन असर देखने को मिला हैं. वहीं इतने अच्छे बोनस मिलने की वजह से कर्मचारी काफी खुश हैं.