Placeholder canvas

12 ट्रेनों के रूट में हुआ बड़ा बदलाव, यात्रा से पहले देख लें ट्रेनों की स्थिति

Bihari News

रेलवे आए दिन अपे यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई तरह के नियम बनाते रहा है. जिससे की यात्रियों को यात्रा के दौरान ज्यादा परेशानी का सामना न करना पड़ें. बता दें कि इन दिनों रेलवे अपने पटरियों पर ध्यान दे रहा है. इसका मतलब हुआ कि ट्रेनों की रफ्तार को ध्यान में रखते हुए इन दिनों पटरियों पर कार्य किया जा रहा है. इधर उत्तर पूर्व रेलवे के CPRO पंकज कुमार सिंह ने बताया है कि समस्तीपुर रेल मंडल पर मेहसी-चकिया स्टेशन के बीच डबल लाइन बन रही है. ऐसे में इस रूट पर नॉन इंटरलॉक का काम चल रहा है. जिसकी वजह से कई ट्रेनों का रूट बदल गया है. जिन ट्रेनों का रूट बदला गयाहै वे बदले हुए रूट से ही चलेगी…

इन ट्रेनों का रुट बदला है

  • गाड़ी संख्या 12558 11 और 13 सिंतबर को आनंद बिहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस जिसका रूट सगौली-बापूधाम, मोतीहारी-मुजफ्फरपुर हैं अब यह अपने बदले हुए रूट सगौली-रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते अपने गतव्य की ओर जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 12557 मुजफ्फरपुर- आनंद बिहार टर्मिनल एक्सप्रेस 12 से 14 सितंबर तक अपने निर्धारित रूट मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतहारी-सगौली के बदले हुए रुट मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली के रास्ते अपने गतव्य की ओर जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 15706 दिल्ली-कटिहार एक्सप्रेस 13 सितंबर को अपने निर्धारित रुट गोरखपुर-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित रूट गोरखपुर-छपरा-हाजीपुर- मुजफ्फरपुर के रास्ते अपने गतंव्य की ओर जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 19269 मुजफ्फरपुर-पोरबन्दर एक्सप्रेस 12 सितंबर को अपने निर्धारित रूट मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतहारी-सगौली के स्थान पर बदले हुए रुट मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतीहारी-सगौली के रास्ते अपने गतंव्य की ओर जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 14016 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस 11 सितंबर को अपने निर्धारित रूट मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतीहारी-सगौली के स्थान पर बदले हुए रुट मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल के रास्ते अपने गतंव्य की ओर जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल ट्रेन 12 सितंबर को अपने निर्धारित रूट मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर के स्थान पर बदला हुआ रुट मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते अपने गतंव्य की ओर जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 15705 कटिहार-दिल्ली एक्सप्रेस 12 सितंबर को अपने निर्धारित रूट मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज गोरखपुर के स्थान पर बदला हुआ रुट मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते अपने गतंव्य की ओर जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस 12 सितंबर को अपने निर्धारित रूट मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतीहारी-सगौली के स्थान पर बदला हुआ रूट मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली के रास्ते अपने गतंव्य की ओर जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 12538 बनारस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 12 और 14 सितंबर को अपने निर्धारित रूट सगौली-बापूधाम मोतीहारी-मुजफ्फरपुर के स्थान पर बदला हुआ रुट सगौली-रक्सौल-सीतामढ़ी के रास्ते अपने गतंव्य की ओर जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 12537 मुजफ्फरपुर-बनारस एक्सप्रेस 12 और सितंबर को अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतीहारी सगौली के स्थान पर बदला हुआ रुट मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली के रास्ते चलाई जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 15268 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस 12 सितंबर को अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतीहारी-सगौली के स्थान पर बदला हुआ रूट मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी के रास्ते अपने गतव्य की ओर जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 15229 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित रूट मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर के स्थान पर बदला हुआ रुट मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते अपने गतंव्य की ओर जाएगी.

कई ट्रेनों को रि-शेड्यूल किया गया है

  • गाड़ी संख्या 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबन्दर एक्सप्रेस को 11 सितंवब को मुजफ्फरपुर से डेढ़ घंटा रि-शेड्यूल करके चलाई जाएगी
  • गाड़ी संख्या 12211 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 9 सितंबर को मुजफ्फरपुर से समय से एक घंटा रि-शेड्यूल चलाई जाएगी

इन ट्रेनों को कंट्रोल कर चलाया जाएगा.

  • गाड़ी संख्या 15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 10 सितंबर को नरकटियागंज-पिपरा के बीच 150 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
  • गाड़ी संख्या 12221 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 07 सितंबर को बेतिया-पिपरा के बीच 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
  • गाड़ी संख्या 19269 पोरबन्दर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 08 और 09 सितंबर को बेतिया-पिपरा के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
  • गाड़ी संख्या 15267 मुजफ्फरपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 10 सितंबर को सगौली-पिपरा के बीच 45 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.

Leave a Comment