रेलवे द्वारा बिहार में भागलपुर और बरहरवा स्टेशन के बीच साहेबगंज स्टेशन पर 22 से 27 सितंबर के बीच नन इंटरलॉकिंग यानी एनआई का काम होगा. इस कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. साथ ही कई अन्य ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है. बता दें कि इस स्टेशन पर यार्ड रि-मॉडलिंग वर्क के लिए बरहड़वा-साहिबगंज सेक्शन में 22 से 27 सितंबर तक प्री-एनआइ व एनआइ वर्क कराया जायेगा. रेलवे आए दिन अपने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई तरह के बदलवा करते रहा है जिससे की यात्रियों को यात्रा के दौरान ज्यादा परेशानी का सामना न करना पड़े. ऐसे में रेलवे इन दिनों पटरियों पर काम कर रहा है. जिससे की ट्रेनों की रफ्तार को बढ़ाया जा सके और यात्रियों को विशेष सुविधा मिल सके.

भागलपुर रूट में इन ट्रेनों को रद्द किया गया है ये ट्रेनें 24 से 27 सितंबर के बीच में रद्द रहेंगी

  • गाड़ी संख्या 03431/32 साहिबगंज जमालपुर मेमू
  • गाड़ी संख्या 03433/34 जमालपुर किउल मेमू
  • गाड़ी संख्या 03037/38 साहिबगंज भागलपुर स्पेशल
  • गाड़ी संख्या 03407/08 रामपुरहाट साहिबगंज स्पेशल
  • गाड़ी संख्या 03091/92 अजीमगंज साहिबगंज पैसेंजर स्पेशल
  • गाड़ी संख्या 05405/06 साहेबगंज रामपुरहाट स्पेशल पैसेंजर।
  • गाड़ी संख्या 05407 रामपुरहाट-गया स्पेशल पैसेंजर (24-28 सितंबर)

ये ट्रेनें 25 सिंतबर से 29 सितंबर के बीच में रद्द रहेंगी

  • गाड़ी संख्या 05404 गया-जमालपुर स्पेशल पैसेंजर (25-29 सितंबर)
  • गाड़ी संख्या 05408 जमालपुर-रामपुरहाट स्पेशल पैसेंजर (25-29 सितंबर)

इन ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है

  • अप/डाउन ब्रह्मपुत्र मेल : जमालपुर, मुंगेर, कटिहार के रास्ते (23 से 26 सितंबर तक)
  • गया-हावड़ा एक्सप्रेस : आसनसोल, झाझा, किउल के रास्ते (24 से 27 सितंबर तक)
  • हावड़ा-गया एक्सप्रेस : आसनसोल, झाझा, किउल होकर (23 से 26 सितंबर तक)
  • हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस : रामपुरहाट, दुमका भागलपुर के रास्ते (24 से 27 सितंबर तक)
  • जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस : भागलपुर-दुमका-रामपुरहाट के रास्ते (23 से 26 सितंबर तक)

इन ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन पर रोका जाएगा यानी की यह अपने आखिरी गंतव्य तक नहीं पहुंच सकती है.

  • साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस-पीरपैंती स्टेशन तक चलेगी
  • साहिबगंज-मालदा टाउन पैसेंजर सकरी गली स्टेशन तक चलेगी

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *