भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच राजकोट में खेला गया, जहां भारत पहली बार आस्ट्रेलिया से हार गया लेकिन तीन मैचों की सीरीज में भारत दो एक से सीरीज अपने नाम कर लिया, इस मैच में हिटमैन के नाम से मशहूर कप्तान रोहित शर्मा ने एक और क्रीतिमान अपने नाम कर लिया है, वह अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पांच सौ पचास छक्के लगाने वाले पहले भारतीय और विश्व के दुसरे खिलाड़ी बन गए हैं, उन्होंने यह उपलब्धि तीनों फ़ॉर्मेंट मिलाकर चार सौ इकावन मैच की चार सौ इकहतरवीं पारी में हासिल किया है, उनके आसपास कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं है, भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में महेंद्र सिंह धोनी दुसरे स्थान पर हैं, उन्होंने तीनों फ़ॉर्मेंट में तीन सौ उन्सठ छक्के जड़े थे.

रोहित के ओवरऑल छक्कों की बात की जाए तो उन्होंने टेस्ट में सतहतर छक्के लगाए हैं, जबकि वनडे में दो सौ इकान्वें छक्के और टी ट्वेंटी में एक सौ बेरासी छक्के लगाए हैं, अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल शीर्ष स्थान पर हैं, गेल ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फ़ॉर्मेट में चार सौ तिरासी मैचों में पांच सौ तिरपन छक्के लगाए थे, भारत और आस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के तीसरा मैच शुरू होने से पहले रोहित को गेल की बराबरी के लिए आठ छक्कों की जरूरत थी और उन्होंने इससे पहले पांच सौ पैतालीस छक्के लगाए थे, तीसरे मैच में हिटमैन का बल्ला चला और पांच छक्के जड़ डाले और अब उन्होंने पांच सौ पचास छक्कों का मुकाम हासिल कर लिया है, अब उन्हें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा का मुकाम हासिल करने के लिए सिर्फ चार छक्कों के जरूरत है.

रोहित शर्मा के रिकॉर्ड के आसपास यानि शीर्ष चार में कोई भी मौजूदा बल्लेबाज नहीं है, पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी ने तीनों फ़ॉर्मेंट के पांच सौ चोबीस मैचों में चार सौ छेहतर छक्के लगाए थे, वहीं न्यूजीलैंड के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम ने चार सौ बतीस मैचों में तीन सौ अनठान्वें छक्के लगाए थे, न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्तिल ने जरुर तीन सौ सरसठ मैचों में तीन सौ तिरासी छक्के लगाए हैं, लेकिन वे फिलहाल अंतर्राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे हैं.

सबसे ज्यादा छक्के लगाने की लिस्ट में भारत के पूर्व कप्तान महेद्र सिंह धोनी तीन सौ उनसठ छक्कों के साथ छठे स्थान पर हैं, सनथ जयसूर्या तीन सौ बावन छक्कों के साथ सातवें, इयोन मॉर्गन तीन सौ छेयालिस के साथ आठवें, एबी डीविलियर्स तीन सौ अठाईस के साथ नौवें और इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर तीन सौ बारह छक्कों के साथ दसवें स्थान पर हैं.

आपको क्या लगता है रोहित शर्मा के रिकॉर्ड के आसपास कोई भी बल्लेबाज पहुंच सकता है या नहीं.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *