टेस्ट क्रिकेट किसी भी खिलाड़ी के लिए एक कठिन परीक्षा से कम नहीं है, जो भी खिलाड़ी इसमें पास होता है, उसका क्रिकेटिंग करियर काफी ज्यादा निखर जाता है और अगर कोई खिलाड़ी इसमें फेल हुआ तो उसे लोग जल्द ही भूल जाते हैं, क्रिकेट के एक सौ पचास साल के इतिहास में एक से बढ़कर एक दिग्गज खिलाड़ी हुए हैं, जिन्होंने हर प्रारूप में शानदार प्रदर्शन करके अपने देश का नाम रोशन किया है और रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवाया है, क्रिकेट के खेल में जहां बल्लेबाजों को महत्वपूर्ण अंग माना जाता है, वहीं गेंदबाज भी इसमें पीछे न रहते हुए अपना दबदबा बनाए रखने में कामयाब रहे हैं. क्रिकेट में जहां बल्लेबाजों के लिए शतक बनाना सबसे अच्छे कारनामे में गिना जाता है, वहीं गेंदबाजों के लिए सबसे अच्छा कारनामा किसी पारी में पांच विकेट या दस विकेट लेना होता है, जब एक गेंदबाज किसी पारी में पांच विकेट लेता तो वो अपने दम पर आधी टीम को आउट करके सराहनीय कार्य करता है और उस गेंदबाज को हमेशा एक सफल गेंदबाज माना जाता है, ऐसे कई गेंदबाज हुए जिन्होंने इस उपलब्धि को हासिल किया है आइए देखते हैं उन गेंदबाजों को जिसने सबसे ज्यादा पांच विकेट हॉल लिए हैं.

इस लिस्ट में दसवां नाम है साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन का, इनका टेस्ट करियर काफी शानदार रहा है इन्होंने दो हजार चार से दो हजार उन्नीस तक साउथ अफ्रीका के लिए क्रिकेट खेला था, इस दौरान वे तिरान्वें मैचों चार सौ उनतालीस विकेट लिए थे और छबीस बार पांच विकेट और छे बार दस विकेट लिए थे, उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन इकावन रन पे सात विकेट है, जो उन्होंने दो हजार दस में नागपुर में भारत के खिलाफ लिया था.

इस लिस्ट में नौवां नाम इंग्लैंड के इयान बॉथम का है, बॉथम को क्रिकेट की दुनिया के सबसे महान ऑलराउंडरों में से एक माना जाता है, बॉथम इंग्लैंड के लिए एक सौ दो टेस्ट मैच खेले हैं और तीन सौ तिरासी विकेट लिए हैं, वे गेंदबाजी के साथसाथ बल्लेबाजी भी अच्छी कर लेते थे, इन्होंने चौदह शतकों के साथ बावन सौ रन भी बनाए थे, बॉथम एक समय सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी थे उनके नाम दो साल तक सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड था, बॉथम टेस्ट में सताईस बार पांच विकेट लिए थे, उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन उन्नीस सौ अटहतर में पाकिस्तान के खिलाफ चौतीस रन देकर आठ विकेट था.

पांच विकेट लेने वाले की श्रेणी में अगला नाम आस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्राथ का आता है, मैकग्रा क्रिकेट इतिहास के सबसे महान गेंदबाजों में से एक थे, लंबे हाथ का यह गेंदबाज अपनी सटीक लाइन और लेंथ से बल्लेबाजों को परेशान करने में माहिर था, इन्होंने उन्नीस सौ तिरान्वें से दो हजार सात तक आस्ट्रेलिया के लिए एक सौ चोबीस टेस्ट मैच खेले थे, इस दौरान वे एक हैट्रिक समेत पांच सौ तिरसठ विकेट लिए थे और उनतीस बार उन्होंने पांच विकेट लेने का कारनामा किया था, उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन दो हजार चारपांच में पाकिस्तान के खिलाफ चौबीस रन देकर आठ विकेट था.

इस लिस्ट में अगला नाम इंग्लैंड के पेस बैट्री जेम्स एन्डरसन का आता है, चालीस साल की उम्र में अभी भी वे बढ़िया फॉर्म में नजर आते हैं, जिमी दो हजार तीन से अभी तक इंग्लैंड के लिए एक सौ इक्कासी मैच खेल चुके हैं और एक तेज गेंदबाज के तौर पर सबसे अधिक छे सौ अठासी विकेट लिए हैं, जिमी ने टेस्ट में बतीस बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया किया है, उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन दो हजार बीस में वेस्टइंडीज के खिलाफ बयालीस रन पर सात विकेट है.

इस लिस्ट में अगला नाम भारतीय ऑलराउंडर रविचन्द्रन अश्विन का आता है, इन्होंने अभी तक भारत के लिए बान्वें टेस्ट मैच खेल चुके हैं और पांच शतक समेत चार सौ चौहतर विकेट लिए हैं, अश्विन ने एक पारी में तेतीस बार पांच विकेट लिया है और सात बार दस विकेट लेने का भी कारनामा किये हैं, उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन दो हजार सोलह सत्रह में न्यूजीलैंड के खिलाफ उनसठ रन पर सात विकेट है.

इस लिस्ट में पांचवां नाम श्रीलंका के रंगना हेराथ का आता है, हेराथ ने उन्नीस सौ निनान्वें से दो हजार अठारह तक श्रीलंका के लिए तिरान्वें टेस्ट मैच खेले थे, इस दौरान वे चार सौ तेतीस विकेट और बतीस बार पांच विकेट लिए थे, उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन दो हजार चौदह में पाकिस्तान के खिलाफ एक सौ सताईस रन पर नौ विकेट था.

इस लिस्ट में चौथे स्थान पर भारत के महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले का आता है, इन्होंने अपने करियर में कई रिकॉर्ड तोड़े हैं, इन्होंने भारत के लिए एक सौ बतीस टेस्ट मैचों में छे सौ उन्नीस विकेट लिए हैं और पैतीस बार पांच विकेट लेने का कारनामा किये थे, उनका सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग प्रदर्शन उन्नीस सौ निनान्वें में पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड चौहतर रन पर दस विकेट है.

पांच विकेट हॉल करने वाले गेंदबाजों की श्रेणी में अगला नाम न्यूजीलैंड के सर रिचर्ड हैडली का आता है, इन्हें न्यूजीलैंड के अब तक सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज माना जाता है, हेडली ने उन्नीस सौ तिहतर से उन्नीस सौ नब्बे तक न्यूजीलैंड के लिए खेला था, इस दौरान वे छेयासी मैचों में चार सौ इकतीस विकेट लेने के अलावा दो शतकों समेत इकतीस सौ चौबीस रन बनाए थे, इन्होंने अपने करियर में छतीस बार पांच विकेट लेने के अलावा नौ बार दस विकेट लेने का कारनामा भी किए थे, इनका सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग प्रदर्शन उन्नीस सौ पचासी में आस्ट्रेलिया के खिलाफ बावन रन पर नौ विकेट था.

इस सूची में दूसरे स्थान पर दिवंगत महान गेंदबाज शेन वार्न हैं, इन्होंने सबसे पहले टेस्ट क्रिकेट में सात सौ विकेट लिए थे, इन्होंने अपने करियर में एक सौ पैतालीस मैचों में एक हैट्रिक समेत सात सौ आठ विकेट लिए थे और सैतीस बार इन्होंने पांच विकेट लिए थे, इनका सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग आंकड़ा उन्नीस सौ चौरानवेंपंचान्वें में इंग्लैंड के खिलाफ इकहतर रन पर आठ विकेट था.

पांच विकेट हॉल लेने वाले की लिस्ट में पहले स्थान पर श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन हैं, इन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा सरसठ बार पांच विकेट लिए हैं और इनके दूरदूर तक कोई भी गेंदबाज नहीं है, इन्होंने श्रीलंका के लिए एक सौ तेतीस टेस्ट में आठ सौ विकेट लिए थे, वे एक पारी में दो बार नौ विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज भी हैं और वनडे में भी सबसे ज्यादा विकेट इन्होंने ही लिया है, इनका टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन इकावन रन पर नौ विकेट है.

आपको क्या लगता है मुथैया मुरलीधरन के रिकॉर्ड को कोई भी गेंदबाज तोड़ पायेगा या नहीं.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *