पितृपक्ष मेला महासंगम की शुरूआत हो चुकी है। पितरों को तर्पण देने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालुओं का आना जारी है। ऐसे में शहर में लोगों की बढ़ती भीड़ और श्रद्धालुओं की मदद के लिए जातक फॉउण्डेशन ने बोधगया के पचहट्टी मोड़ के पास सहायता शिविर लगा कर लोगों की मदद कर रहा है। संस्था के कई सदस्य और स्वयंसेवक सहायता शिविर के द्वारा श्रद्धालुओं के बीच नि: शुल्क पेयजल एवं शरबत का वितरण कर रहे हैं। स्वयंसेवक तीर्थयात्रियों एवं श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक पहुचने का रास्ता बताने का काम कर रहे हैं। अचानक बढ़ती भीड़ से स्वास्थ्य संबंधी बातों को ध्यान में रखते हुए जातक फॉउण्डेशन के स्वयंसेवकों का एक टीम पितृपक्ष मेले को लेकर बोधगया में तैनात सफाई कर्मियों के बीच मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण कर रहे हैं। पितृपक्ष में तर्पण करने आए श्रद्धालुओं और तीर्थयात्रियों के बीच भी संस्था के सदस्यों द्वारा मास्क-सैनिटाइजर का वितरण किया जा रहा है। मुख्य बौद्ध मंदिर महाबोधि मंदिर के बीटीएमसी के पार तैनात सुरक्षा कर्मियों के बीच मास्क वितरित किया गया। इसके अलावे बोधगया के विभिन्न मठों में रह रहे बौद्ध भिक्षुओं के बीच संस्था के सदस्यों द्वारा मास्क एवं सैनिटाइजर वितरण किया जा रहा है। वॉलंटियर्स सभी लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहने की अपील करते हुए उन्हें भीड़-भाड़ वाले इलाके में मास्क लगाने की सलाह भी दे रहे हैं। ताकि अच्छे स्वास्थ्य के साथ लोग अपने पितरों का तर्पण कर सके। सेवा कार्य में जातक फॉउण्डेशन के निदेशक शुभम कुमार सिंह, लेलिन कुमार, अमित कुमार शर्मा, अभिषेक सौरव, आदित्य वर्द्धन, सौरव कुमार, सोनू कुमार, मनीष कुमार, नीरज कुमार सिंह व अन्य सदस्य मौजूद रहे।

पत्रकारिता में शुरुआत करने से पहले एक लंबा समय कॉलेज, युनिवर्सिटी में गुजरा है....

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *