Placeholder canvas

विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले 5 गेंदबाज

shubham kumar

क्रिकेट में विश्व कप एक ऐसा मंच है जहां सभी खिलाड़ी अपना सत प्रतिशत देना चाहते हैं, इसके लिए वे महिनों पहले जीतोड़ मेहनत करते हैं, विश्व कप कोई एक खिलाड़ी के बलबूते नहीं जीता जा सकता है, हां ये हो सकता है कि कोई खिलाड़ी अपने टीम को एक या दो मैच जीता सकता है. क्रिकेट में रन बनाने की जिम्मेदारी जहां बल्लेबाजों पर होती है वहीं उस रन को डिफेंड करने की जिम्मेदारी गेंदबाजों पर होती है, विश्व क्रिकेट में ऐसे कई गेंदबाज हुए जो अपनी टीम के द्वारा बनाए गए कम स्कोर को भी बचा लिया है, ऐसे में आज हम बात करने वाले हैं विश्व क्रिकेट में उन पांच गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने वनडे विश्व कप जैसे बड़े मंच पर उम्दा गेंदबाजी कर मैच का रुख ही पलट दिए थे.

5. गैरी गिल्मर (gary gilmour)

इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर आस्ट्रेलिया टीम के बाएं हाथ के गेंदबाज गैरी गिल्मर हैं, वनडे विश्व कप का पहला संस्करण उन्नीस सौ पचहतर में खेला गया था, जहां पहले सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया की भिंड़त क्रिकेट के जनक इंग्लैंड से होने वाली थी, हेडिंग्ले के मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम छतीस दशमलव दो ओवरों में मात्र तिरान्वें रन पर ढेर हो गई थी, इंग्लैंड के सिर्फ दो बल्लेबाजों ने दहाई के आंकड़े को छुआ था, इसके मूल सूत्रधार आस्ट्रेलिया के गेंदबाज गैरी गिल्मर थे, जिन्होंने अपने खाते के बारह ओवर में छे मेडन ओवर फेंकते हुए चौदह रन देकर छे विकेट लिए थे. वहीं आस्ट्रेलिया के लिए भी यह मुकाबला जितना इतना आसान नहीं था, इतने कम स्कोर का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलिया के उनतालीस रन पर छे विकेट गिर गए थे, आखिरकार आस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला अठाईस दशमलव चार ओवर में चार विकेट से जीता था.

4. विंस्टन डेविस (winston davis)

विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले गेंदबाजों में चौथे नबंर पर वेस्टइंडीज के विंस्टन डेविस आते हैं, उन्नीस सौ तिरासी विश्व कप के सातवें मैच में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज विंस्टन डेविस का कहर देखने को मिला था, जिन्होंने आस्ट्रेलिया की पूरी टीम को तहसनहस कर दिया था, इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लैरी गोम्स के अटहतर रनों के बदौलत दो सौ बावन रन बनाए थे, इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलिया की टीम तिस दशमलव तीन ओवर में एक सौ इकावन रन ही बना सकी थी, इसके पीछे का मूल कारण वेस्टइंडीज के गेंदबाज विंस्टन डेविस थे जिन्होंने दस दशमलव तीन ओवर में इकावन रन देकर सात विकेट लिए थे, आस्ट्रेलिया का कोई भी खिलाड़ी इस मुकाबले में अर्धशतक भी नहीं लगा पाया था, आस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा पैतालीस रन डेविड हुक्स ने बनाए थे.

3. टीम साउथी (Team Southee)

वनडे विश्व कप में उम्दा गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले तीसरे नंबर के गेंदबाज न्यूजीलैंड के टीम साउथी हैं, दो हजार पंद्रह के विश्व कप के नौवें मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम एक सौ तेइस रन पर allout हो गई थी, इस मैच में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टीम साउथी ने नौ ओवर में तेतीस रन देकर सात खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा था, इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की ओर से ब्रेंडन मैकुलम ने आतिशी पारी खेली थी, जहां उन्होंने सिर्फ पच्चीस गेंदों में सतहतर रन बनाए थे, इस मैच में उनके बल्ले से आठ चौके और सात गगनचुंबी छक्के निकले थे, न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को इस मुकाबले में गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों विभाग में पटखनी दी थी.

2. एंडी बिचेल (andy bichel)

वनडे विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करने के मामले दुसरे नंबर पर आस्ट्रेलियाई गेंदबाज एंडी बिचेल आते हैं, दो हजार तीन विश्व कप के सैंतीसवें मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पचास ओवरों में दो सौ चार रन बनाए थे, इस मुकाबले में आस्ट्रेलिया के गेंदबाज एंडी बिचेल ने दस ओवर में बीस रन देकर सात विकेट लिए थे, यह मैच जितना आस्ट्रेलिया के लिए भी इतना आसान नहीं था, आस्ट्रेलिया के एक सौ पैतीस रन पर आठ विकेट गिर गए थे, इसके बाद भी नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए एंडी बिचेल ने माइकल बेवन के साथ तिहतर रन की अविजित साझेदारी कर मैच जिताया था, इस साझेदारी में एंडी बिचेल ने चौतीस रन बनाए थे, ऐसे में आप कह सकते हैं कि यह मैच पूरी तरह से एंडी बिचेल के नाम था. विश्व क्रिकेट में ऐसे कम ही मुकाबले देखने को मिलते हैं जहां एक खिलाड़ी गेंद और बल्ले दोनों से बेहतर से बेहतरीन खेल दिखाया हो.

1.ग्लेन मैक्ग्राथ (glen mcgrath)

वनडे विश्व कप में अब तक सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले आस्ट्रेलिया के ही दिग्गज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्राथ हैं. इन्होंने विश्व कप दो हजार तीन में सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग प्रदर्शन का रिकॉर्ड बनाए थे जो आज भी यह रिकॉर्ड इन्हीं के नाम हैं, दो हजार तीन विश्व कप के इकतीसवें मैच में आस्ट्रेलिया ने नामिबिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन सौ एक रन बनाए थे, इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी नामिबिया कि टीम महज पैतालीस रन पर ढेर हो गई थी, यह विश्व कप में अब तक का तीसरा सबसे कम स्कोर भी है, इस मुकाबले में आस्ट्रेलियाई दिग्गज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्राथ ने सात ओवर में चार मेडन ओवर फेंकते हुए पंद्रह रन देकर सात विकेट लिए थे, वहीं नामिबिया की टीम के सिर्फ एक बल्लेबाज ने दस रन के आंकड़े को छुआ था, आस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने इस मुकाबले में पन्द्रह एक्स्ट्रा रन दिए थे जो ये भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है.

ये थे वो पांच गेंदबाज जिन्होंने विश्व कप में अब तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है, आपको क्या लगता है दो हजार तेइस के विश्व कप में कौनसा गेंदबाज सबसे ज्यादा मारक साबित होता है. हमें कमेंट कर जरुर बताएं.धन्यवाद.

Leave a Comment