वनडे वर्ल्ड कप का बारह संस्करण पुरे हो चुके हैं और तेरहवां संस्करण पूर्ण रूप से भारत कि मेजबानी में खेला जा रहा है, इस टूर्नामेंट में रोमांच का भरपूर तड़का लगने की उम्मीद है, दर्शकों का मनोरंजन करने की बड़ी जिम्मेदारी उन खब्बू बल्लेबाजों पर ज्यादा रहेगी, जो बड़े–बड़े shorts लगाकर गेंद को स्टैंड में पहुंचाने के लिए जाने जाते हैं, दर्शकों का रोमांच का खुमार उस वक्त ज्यादा चढ़ जाता है जब बल्लेबाज लम्बे–लम्बे छक्के लगाता है और फैंस का उस समय खुशी का ठिकाना नहीं रहता है चाहे वह किसी भी टीम का फैन हो, तो आइए आज जानते हैं कि अभी तक विश्व कप में किस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा छक्के जड़े हैं.
5. हर्शेल गिब्स (herschell gibbs)
सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों में पांचवें स्थान पर साउथ अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज हर्शेल गिब्स हैं, इनके नाम सबसे पहले एक ओवर कि सभी गेंदों पर छक्का लगाने का भी रिकॉर्ड दर्ज है, जो इन्होंने दो हजार सात के विश्व कप में नीदरलैंड के खिलाफ लगाये थे, ये अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ था कि कोई भी बैटर ने एक ही ओवर में छे छक्के उड़ाने का काम किया था, हर्शेल गिब्स तीन वनडे विश्व कप की पच्चीस मैचों में अठाईस छक्के लगाते हुए एक हजार सरसठ रन बनाए थे. विश्व कप दो हजार तेइस में रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में पांच छक्के लगाए और उनके भी अब छक्कों की संख्या अठाईस हो गई है, रोहित ने केवल उन्नीस वनडे विश्व कप के मैचों में अठाईस छक्के लगा दिए हैं और वे सचिन तेंदुलकर के सताईस छक्के के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए विश्व कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.
4. ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum)
वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों में चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम हैं, इनके आक्रामक बल्लेबाजी के दुनियाभर में प्रशंसक हैं, मैकुलम का आक्रामक अवतार फैंस को खूब पसंद आता था, न्यूजीलैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलने वाले मैकुलम का अंदाज बाकि बल्लेबाजों से एकदम अलग था, वे पारी का आगाज करते हुए सबसे तेज गति से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं, मैकुलम ने दो हजार तीन से दो हजार पंद्रह तक कुल चार विश्व कप खेले थे, जहां उन्होंने चौतीस मैचों की सताईस पारियों में उनतीस छक्कों से साथ सात सौ बयालीस रन बनाए थे.
3. रिकी पोंटिंग (ricky ponting)
वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने की सूची में तीसरे स्थान पर विश्व क्रिकेट के सबसे सफलतम कप्तान रिकी पोंटिंग हैं, रिकी ने उन्नीस सौ छेयान्वें से दो हजार ग्यारह तक कुल पांच विश्व कप में खेले थे, जहां उन्होंने विश्व कप के छेयालिस मैचों की बयालीस पारियों में सत्रह सौ तेतालीस रन बनाए थे, इस दौरान उनके बल्ले से इकतीस छक्के निकले थे, रिकी पोंटिंग विश्व कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में सचिन तेंदुलकर के बाद दुसरे स्थान भी आते हैं.
2. एबी डिविलियर्स (AB de Villiers)
वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों में दुसरे स्थान पर मिस्टर थ्री सिक्सटी के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स आते हैं, ये एक ऐसे बल्लेबाज थे जो मैदान के चारों ओर लंबे–लंबे shorts लगाने के लिए जाने जाते थे, इन्होंने दो हजार सात में पहला वनडे विश्व कप खेला था और इनका आखिरी विश्व कप दो हजार पंद्रह का था, डिविलियर्स ने कुल तीन विश्व कप की तेइस मैचों की बाईस पारियों में एक सौ सत्रह के स्ट्राइक रेट से बारह सौ सात रन बनाए थे और इनके बल्ले से कुल सैतीस छक्के निकले थे, डिविलियर्स के नाम विश्व कप में सबसे तेज एक सौ पचास रन बनाने का भी रिकॉर्ड है.
1. क्रिस गेल (chris gayle)
वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर यूनिवर्स बॅास क्रिस गेल हैं, विश्व क्रिकेट के सबसे धुआंधार खिलाड़ी क्रिस गेल जब छक्के लगाना शुरू करते थे तो गेंदबाज को बॅाल फेंकने के लिए सही जगह नहीं मिल पाती थी, क्रिस गेल ने दो हजार तीन से दो हजार पंद्रह तक कुल पांच विश्व कप खेले थे, जहां उन्होंने पैतीस मैचों की चौतीस पारियों में ग्यारह सौ छेयासी रन बनाए थे, इस दौरान उनके बल्ले से उन्चास छक्के निकले थे, क्रिस गेल एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने करियर में एक हजार से अधिक छक्के लगाए हैं वहीं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में इनके नाम पांच सौ तिरपन छक्के दर्ज हैं.
ये थे वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पांच खब्बू बल्लेबाज आपको क्या लगता है यूनिवर्स बॅाल क्रिस गेल का रिकॉर्ड कोई भी बल्लेबाज तोड़ पायेगा. हमें कमेंट कर जरुर बताएं. धन्यवाद.