Placeholder canvas

एक बार फिर बढ़े दूध के दाम, 3 रुपये तक महंगा हुआ अमूल का दूध

Bihari News

एक बार फिर से दूध के दाम बढ़ गये हैं. अमूल का दूध आज से 3 रुपये लीटर महंगा हो गया है. अब अमूल का ताजा दूध आपको आधा लीटर वाला 27 रुपये में और एक लीटर वाला अमूल का दूध 54 रुपये में मिलेगा. वहीँ दो लीटर वाले ताजा दूध की कीमत 108 रुपये हो गयी है. यदि 6 लीटर वाले अमूल के दूध की बात करें तो इसका पैकेट अब 324 रुपये का मिलेगा. साथ हीं साथ 180 एमएल वाले अमूल के दूध की कीमत 10 रुपये हो गयी है. 500 रुपये वाले अमूल गोल्ड की कीमत अब बढ़ कर 33 रुपये हो गयी है. एक लीटर वाले अमूल गोल्ड की कीमत 66 रुपये और छह लीटर वाले दूध की कीमत 396 रुपये तक हो गयी है. वहीँ 500 मिली लीटर वाले अमूल ए2 भैंस के दूध की कीमत 35 रुपये प्रति यूनिट हो गयी है. यदि एक लीटर वाले अमूल ए2 भैंस के दूध की कीमत देखे तो उसकी कीमत 70 रुपये तक हो चुकी है और छह लीटर वाले अमूल ए2 भैंस के दूध की कीमत 420 रुपये तक हो गयी है.

यदि हम साल 2022 में अमूल के दूध की कीमत देखे तो 2 रुपये प्रति लीटर इसमें बढ़ोतरी हुई थी. महंगाई की वजह बताई गयी थी की दूध के संचालन और उत्पादन की कुल लागत में वृद्धि के वजह से इसकी कीमत बढ़ी. दिल्ली एनसीआर वाले क्षेत्र में दिसम्बर के महीने में मदर डेयरी प्रोडक्ट वाले दूध की कीमत 2 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ी थी.

Leave a Comment