आस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है और साथ बोर्ड ने सबसे छोटे फ़ॉर्मेट में नया कप्त्तान भी चुन लिया है | 2021 में आस्ट्रेलिया को ख़िताब जीताने वाले एरॅान फिंच इसी साल की शुरुआत में हीं संन्यास का ऐलान कर दिया था | उनकी अगुवाई में आस्ट्रेलिया ने 76 टी-20 मुकाबले जीते थे | उनकी रिटायरमेंट के बाद यह जिम्मेदारी हरफमौला खिलाड़ी मिशेल मार्श को सौपी गयी है | उनके कप्त्तान बनने के बाद अब कयास लगाये जा रहे की मार्श को टी-20 वर्ल्ड कप तक यह जिम्मेदारी सौपी जा सकती है | मार्श ने इस फ़ॉरमेट में काफी शानदार प्रदर्शन किया है वे आस्ट्रेलिया क्रिकेट के एक अभिन्न अंग बने हुए है |

आपको बता दे की मिशेल मार्श आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शॉन मार्श के छोटे भाई और ज्योफ मार्श के बेटे हैं वे अपने पिता और भाई के विपरीत एक तेज गेंदबाज और हार्ड हिटिंग ऑलराउंडर हैं जबकि उनके पिता और भाई एक बल्लेबाज थे |मार्श 17 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिए थे और उन्हें शुरूआती दिनों में हीं सफलता मिली उनको 2010 के अंडर-19 विश्व कप में कप्त्तान बनाया गया और उन्होंने अपनी कप्त्तानी में अंडर-19 विश्व कप में जीत दिलाई थी |मार्श अभी तक आस्ट्रेलिया के लिए 35 टेस्ट, 72 वनडे, और 46 टी-20 मुकाबले खेल चुके हैं |

आपको बता दे की मार्श को फ़िलहाल साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए कप्त्तान बनाया गया है | मगर मुख्य चयनकर्ता जॅार्ड बेली को लगता है की 31 साल का यह हरफनमौला खिलाड़ी फुल टाइम कप्तान बनने के योग्य है | बेली ने आगे कहा की मिच लंबे समय से सफेद गेंद में एक वरिष्ट खिलाड़ी रहे हैं, इससे उनके लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने नेतृत्त्व कौशल को बढाने का अवसर मिला है | हम साउथ अफ्रीका में उनके ऐसा कदम उढ़ाने की आशा करते हैं |”

इस सीरीज में जहाँ आस्ट्रेलिया ने नया कप्त्तान बनाया है वहीं वे अपनी टीम में तीन नये खिलाडीयों को भी मौका दिया है | जो इस सीरीज में अंतर्राष्ट्रीय मैच में डेब्यू करेंगे | वे खिलाड़ी ऑलराउंडर आरोन हार्डी, सलामी बल्लेबाज मैट शार्ट और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन हैं |

आपको बता दे की आस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका का टी-20 मुकाबला 30 अगस्त, 1 सितंबर, और 3 सितंबर को डरबन में खेला जायेगा | इस सीरीज में संभावित खिलाड़ी : मिशेल मार्श(कप्त्तान ), सीन एबॅाट, जेसेन बेहरेनडॅार्फ, टिम डेविड, नाथन एलिस , एरोन हार्डी, ट्रैविस हेड , जोश इंग्लिस, स्पेंसर, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शार्ट , स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोनिस, एडम जैम्पा |

आपको क्या लगता है कौन सी टीम यह सीरीज जीतेगी |

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *