skip to content

निकोलस पूरन ने रचा इतिहास, भारत के खिलाफ ऐसा करने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी

Bihari News

निकोलस पूरन ने टी-20 क्रिकेट में कमाल कर दिया, वेस्ट इंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज इतिहास रचते हुए 2 बड़े रिकॉर्ड बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गये हैं | वेस्ट इंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन का तोड़ हाल ही में खेले गये मेजर क्रिकेट लीग के फाइनल में था और ना ही वे भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में गेंदबाजों के काबू में आ पाए हैं | भारत अभी वेस्ट इंडीज से 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है जिसके 2 मुकाबले हो चुके है और दोनों में भारत को हार का सामना करना पड़ा है | इन दोनों मैचों में निकोलस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर मैच पलटने का काम किया है | इसी दौरान दुसरे टी-20 मैच में उन्होंने दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं |

अगर निकोलस पूरन की क्रिकेट करियर की बात की जाए तो इन्होंने सितंबर 2016 में वेस्ट इंडीज के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था | मई 2022 में पूरन को सीमित ओवेरों के क्रिकेट में वेस्ट इंडीज टीम का कप्तान भी नियुक्त किया गया था , लेकिन उसी साल नवंबर 2022 में उन्होंने वेस्ट इंडीज टीम की कप्त्तानी छोड़ दी | पूरन वेस्ट इंडीज के घरेलु क्रिकेट में त्रिनिदाद और टोबैगो के लिए और आईपीएल में लखनऊ सुपर जयंटस के लिए खेलते हैं |उन्होंने अभी तक वेस्ट इंडीज के लिए 61 वनडे, 77 टी-20 और आईपीएल के 62 मैच खेल चुके हैं|

अब बात करते हैं उनके द्वारा बनाये गये 2 बड़े रिकॉर्ड के बारे में, पहला रिकॉर्ड है वे भारत के खिलाफ टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के और सबसे ज्यादा अर्द्धशतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गये हैं | आपको बता दे की बाएं हाथ के बल्लेबाज पूरन ने पहले मैच में 2 छक्के और दुसरे मैच में 4 छक्के जड़े थे, इसी के साथ वे भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बन गये हैं , उन्होंने इस मामले में श्रीलंका के दसुन शनाका, आस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल, वेस्ट इंडीज के एविन लुईस और किरोन पोलार्ड को पीछे छोड़ दिया | पूरन ने अभी तक भारत के खिलाफ 30 छक्के जड़े हैं, जबकि शनाका और मैक्सवेल ने 28-28 छक्के जड़े हैं, और पोलार्ड ने 27 छक्के लगाये हैं |

इसके अलावा पूरन ने दुसरे मैच अर्द्धशतक जड़ते ही एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है | वे भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा अर्द्धशतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गये हैं | उन्होंने टी-20 में भारत के खिलाफ 5 अर्द्धशतक लगा चुके हैं | इसी के साथ वे इंग्लैंड के जोस बटलर, साउथ अफ्रीका के डीकॉक और न्यूज़ीलैंड के कोलिन मुनरो को पीछे छोड़ दिया है , इन बल्लेबाजो ने भारत के खिलाफ 4-4 अर्द्धशतक लगाये थे |

आपको क्या लगता है भारत यह टी-20 सीरीज जीत पाएगी या नहीं हमें कमेन्ट कर जरुर बताए |

Leave a Comment