skip to content

बिहार के बेतिया के 7 प्रखंडों में होगा आउटडोर स्टेडियम का निर्माण, नितीश कुमार के खेल विकास योजना के तहत होगा निर्माण

Bihari News

नितीश कुमार के द्वारा चलाई जा रही खेल विकास योजना के तहत एक आउटडोर स्टेडियम निर्माण की योजना संचालित की जा रही हैं. यह आउटडोर स्टेडियम का निर्माण जिलें के प्रत्येक प्रखंड मुख्यालय में किया जायेगा. नितीश कुमार द्वारा चलाये जा रहे इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि प्रखंड स्तर पर स्थानीय युवाओं को खेल सम्बन्धी सुविधा उपलब्ध करायी जा सकें, ताकि उनके अन्दर खेलों को लेकर प्रतिभागिता का वातावरण तैयार किया जा सकें.

मिली जानकारी के अनुसार खेल पदाधिकारी विजय कुमार पंडित के द्वारा इस जिले के कुल 18 प्रखंडों में से 14 आउटडोर स्टेडियम का निर्माण की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है. जिन प्रखंडों में आउटडोर स्टेडियम के निर्माण के लिए अनुमति दे दी गयी है उनमें हरगुन उच्च विद्यालय सरिसवा मझौलिया, सीताराम उच्च विद्यालय लाल सरैया मझौलिया, शाही पेट्रोल पंप के सामने बरवत सेना, पंचायत बेतिया, साहू जैन उच्च विद्यालय लौरिया, म ज का उच्च विद्यालय जमुआ रामनगर, राजाराम उच्च विद्यालय साठी नरकटियागंज, डीएम एकेडमी बगहा एक, लक्ष्मीपुर उच्च विद्यालय लक्ष्मीपुर योगापट्टी, प्रशिक्षण संस्थान कुमारबाग चनपटिया, मोतीलाल राजकीयकृत उच्च विद्यालय मझौलिया, महाराजा स्टेडियम बेतिया, उच्च विद्यालय गौनाहा, विमल बाबू के मैदान शामिल हैं. इन स्थानों पर में स्टेडियम बगहा 2 कुल 13 स्टेडियम तथा एक स्टेडियम प्रक्रियाधीन है. बता दे कि खेल पदाधिकारीयों ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि सात प्रखंडों में आउटडोर स्टेडियम निर्माण के लिए संबंधित अंचलाधिकारी से जिलाधिकारी के निर्देशानुसार भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव की मांग की गई है. इन सात प्रखंडों में यथा भितहां, बैरिया, सिकटा, मधुबनी, पिपरासी, ठकराहा तथा मैनाटांड़ शामिल हैं. वहीं कुछ ऐसे बिंदु है जिसके निरिक्षण किये जाने के बाद ही आउटडोर स्टेडियम को बनाने के लिए अनुमति दी जाएगी. जिनमें सीओ द्वारा भेजे गए प्रस्ताव में इसका वर्णन आवश्यक है कि सर्वप्रथम प्रखंड मुख्यालय में खेल मैदान की प्राथमिकता दी जाए एवं उसके उपलब्ध नहीं रहने की स्थिति में प्रखंड में अन्य निर्माण की स्वीकृति दी जाए. किसी भी निजी विद्यालय अथवा महाविद्यालय में निर्माण की अनुशंसा नहीं की जाए. खेल मैदान की क्या स्थिति है. प्रस्तावित भूमि के आसपास क्या संरचना पूर्व से निर्मित है तथा पहुंच पद की क्या स्थिति है. वहीं दूसरी ओर डीएम के द्वारा भी यह निर्देश दिया गया ही कि इन सभी बिन्दुओं पर स्तिथि को स्पस्ट करते हुए स्टेडियम निर्माण की स्वीकृति देने के बाद एक सप्ताह के अंदर उन्हें उपलब्ध कराया जायें. सभी प्रखंडों में आउटडोर स्टेडियम के निर्माण को लेकर तिन तरह के माप को फाइनल किये गये हैं जिनमें पहला माप 200 मीटर लम्बा और 130 मीटर चौड़ा होना चाहिए. वहीं दूसरा माप 150 मीटर लम्बा / 120 मीटर चौड़ा और तीसरा माप 115 मीटर लम्बा और 95 मीटर चौड़ा होना चाहिए .

Leave a Comment