पिछले कुछ वर्षों में भोजपुरी सिनेमा ने भी काफी तरक्की की है और इसी के साथ ही भोजपुरी की दुनिया में काम करने वालों की लोकप्रियता भी काफी बढ़ चुकी हैं। आज के समय में लोग भोजपुरी कलाकार को भी देखना काफी पसंद करते है। इन्हीं में से कुछ ऐसे कलाकार है जिन्होंने भोजपुरी के साथ- साथ बॉलीवुड की दुनिया में भी अपनी एक्टिंग से लोहा मनवाया हैं। आज हम आपकी ऐसे ही कुछ कलाकारों के बारे में बतायेंगे, जिन्होंने भोजपुरी के साथ बॉलीवुड में भी काम किया हैं।मोनालिसा एक ऐसा नाम है जिसे आज के समय में सभी जानते हैं। इनका असली नाम अंतरा विश्वाश है। बता दे कि इन्होंने अपने करियर की शुरुवात भोजपुरी फिल्मों से की थी। यह एक ऐसी कलाकार हैं जिन्होंने भोजपुरी फिल्मों के अलावा टीवी सीरियल्स, रियलिटी शो और बी-टाउन में भी काम किया हैं. उन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत साल 2005 में अजय देवगन, सुनील शेट्टी और प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म ‘ब्लैकमेल’ से की थी। इन्होंने इस फिल्म में एक आइटम नंबर किया था. इन सभी के अलावा वह बंगाली, उड़िया, तमिल, कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में भी नजर चुकी हैं.रवि किशन भोजपुरी और हिंदी सिनेमा दोनों इंडस्ट्री में इनकी गिनती लोकप्रिय कलाकारों में की जाती हैं। इसके अलावा इन्होंने साउथ मूवीज में भी काम कर अपनी एक्टिंग से लोगो को अपना फैन्स बनाया हैं। इन्होंने बॉलीवुड फिल्म में अपने करियर की शुरुआत सलमान खान- भूमिका चावला स्टारर ‘तेरे नाम’, से की थी। इसके बाद भी वे कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके हैं। वहीं वर्तमान में ये पॉलिटिक्स के साथ जुड़ गये हैं।मनोज तिवारी भोजपुरी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. इन्होंने भोजपुरी में फिल्मों के साथ भोजपुरी गाने भी गाये है और ये गाने हिट भी रहे हैं। इन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत शहीद भगत सिंह की जीवनी पर बेस्ड ’23rd March 1931: Shaheed’ से किया था. इस फिल्म में इनके साथ ऐश्वर्या राय बच्चन, सनी देओल, बॉबी देओल और अमृता सिंह जैसे आर्टिस्ट भी नजर आयें थे।इन सब के बाद विनय आनंद का भी नाम सामने आता है। बता दे की ये भोजपुरी और हिंदी सिनेमा दोनों में चर्चित नाम है. इन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत गोविंदा और जूही चावला, तब्बू, चंद्रचूर सिंह स्टारर फिल्म ‘आमदनी अठानी खारचा रूपैया’ से किया था। इन्हें इसके अलावा एक रोमांटिक फिल्म ‘दिल ने फिर याद किया’ भी अभिनय करते देखा गया था.भोजपुरी अभिनेत्री शुभी शर्मा बॉलीवुड स्टार जॉन अब्राहम के साथ एक आइटम नंबर कर चुकी हैं. ये ‘वेलकम बैक’ के ’20 -20 ‘ आइटम सॉन्ग में नजर आई थीं.अवधेश मिश्रा, जो भोजपुरी फिल्मों के विलन के तौर पर पहचाने जाते हैं. इन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ में महत्वपूर्ण भूमिका निभा कर की थी. उनकी इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, मल्लिका शेरावत, जैकी श्रॉफ, अनुपम खेर और ओम पुरी जैसे स्टार नजर आये थे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *