145 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में नहीं हुआ था कभी ऐसा, चन्द्रपॉल-ब्रेथवेट ने बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट के 145 साल के इतिहास में नहीं हुआ कभी ऐसा

वेस्टइंडीज बनाम जिम्बाब्वे टेस्ट सीरीज में बना अनोखा रिकॉर्ड

चन्द्रपॉल-ब्रेथवेट की जोड़ी ने किया वो जो आजतक कोई नहीं कर पाया

जब मैच के पांचों दिन बल्लेबाजी करने उतरी 2 बल्लेबाजों की जोड़ी

टेस्ट क्रिकेट का इतिहास 145 साल पुराना है और इस 145 साल के इतिहास में जो कभी नहीं हुआ वह वेस्टइंडीज बनाम जिम्बाब्वे पहले टेस्ट मैच के दौरान देखने को मिला. आपको बता दें कि वेस्टइंडीज की टीम इस वक्त जिम्बाब्वे दौरे पर है, जहां दोनों देशों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. पहला टेस्ट मैच के पांचवें दिन ऐसा अजूबा हुआ जो 145 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में नहीं हुआ था. मैच के पांचवें दिन जब वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट और तेजनारायण चन्द्रपॉल बल्लेबाजी करने मैदान में उतरे तो एक नया और अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया. ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी एक टेस्ट मैच में कोई 2 बल्लेबाज पांचो दिन बल्लेबाजी करने आए हों.

हो गया अजूबा

वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था लेकिन पहले दिन बारिश के चलते 51 ओवर का ही खेल हो पाया था. सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट और तेजनारायण चन्द्रपॉल 55-55 रन बनाकर नाबाद लौटे थे. दूसरे दिन भी बारिश के चलते टी-ब्रेक तक खेल नहीं हो पाया था, इसके बाद ब्रेथवेट और चन्द्रपॉल विंडीज पारी को आगे बढ़ाने के लिए उतरे. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज का स्कोर 221/0 था. ब्रेथवेट 116 और चन्द्रपॉल 101 रन बनाकर नाबाद लौटे. मैच के तीसरे दिन ब्रेथवेट 171 रन बनाकर आउट हुए, जबकि चन्द्रपॉल 207 रन बनाकर नाबाद रहे. चौथे दिन जिम्बाब्वे की टीम ने 9 विकेट पर 379 रन बनाकर पारी घोषित कर दी, तो एक बार फिर ब्रेथवेट और चन्द्रपॉल फिर से वेस्टइंडीज की पारी का आगाज करने के लिए उतरे और दोनों नाबाद लौटे. पांचवें दिन फिर दोनों जैसे ही मैदान में उतरे, यह अनूठा रिकॉर्ड बना गया.

145 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब कोई 2 बल्लेबाज मैच के पांचों दिन बल्लेबाजी करने आए.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *