नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण धनबाद मंडल के गढ़वा रोड, रजहारा और तोलरा स्टेशनों पर express, मेल और passenger train के परिचालन में कुछ समय के लिए बदलाव किये गये हैं. साथ हीं साथ कुछ ट्रेनें 14 दिसम्बर से 29 दिसम्बर तक रद्द की गयी हैं. दरअसल पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने इस बात की जानकारी दी है.
फ़िलहाल 10 ट्रेनें रद्द रहेंगी. आइये आपको बताते चलें की किन–किन ट्रेनों के परिचालन को रद्द किया गया है. 18631 रांची चोपन एक्सप्रेस 14 दिसम्बर से 28 दिसम्बर तक रद्द रहेगी. वहीँ वापसी में 18632 चोपन रांची एक्सप्रेस का परिचालन भी 15 दिसम्बर से 29 दिसम्बर तक रद्द रहेगा. 03343 नेताजी सुभाष चन्द्र बोस गोमो चोपन और 03344 नेताजी सुभाष चन्द्र बोस गोमो चोपन स्पेशल के परिचालन भी 15 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक रद्द रहेंगे. आपको बता दें की 03359 और 03360 बरकाकना वाराणसी और बरकाकना स्पेशल ट्रेन भी 15 से 30 दिसम्बर तक रद्द रहेंगी. आगे रांची सासाराम एक्सप्रेस 18635 और सासाराम रांची एक्सप्रेस 18636 के परिचालन भी 14 से 29 दिसम्बर और 15 से 30 दिसम्बर तक रद्द रहेंगे. इसके अलावा 13350 पटना सिंगरौली एक्सप्रेस 23 से 28 दिसम्बर तक और 13349 सिंगरौली पटना एक्सप्रेस 24 से 29 दिसम्बर तक रद्द रहेंगी.
आइये अब जानते है ट्रेन के रूट में हुए परिवर्तन के बारे में. जबलपुर प्रस्थान करने वाली 11447 जबलपुर–हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस का परिचालन वाया जबलपुर–कटनी साउथ–प्रयागराज छिवकी–पंडित दीन दयाल उपाध्याय गया–धनबाद के रास्ते 14 से 29 दिसम्बर तक होगा.हावड़ा जाने वाली ट्रेन 11448 हावड़ा–जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस का परिचालन धनबाद–गया–पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन प्रयागराज छिवकी–कटनी साउथ–जबलपुर के रास्ते 14 से 29 दिसम्बर तक रहेगा. आगे आपको बताते चले की रांची से प्रस्थान करने वाली 12453 रांची– नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन रांची–बोकारो स्टील सिटी–राजबेरा–नेसुबा गोमो–गया–पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन चुनार के रास्ते किया जाएगा. वहीँ 12454 नई दिल्ली–रांची राजधानी एक्सप्रेस जो की नई दिल्ली से प्रस्थान करती है उसका परिचालन चुनार–पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन गया–नेसुबो गोमो–राजाबेरा–बोकारो स्टील सिटी–रांची के रास्ते 17 दिसम्बर से 24 दिसम्बर तक होगा. आपको बता दें की 20407 रांची–नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस रांची से प्रस्थान करने वाली ट्रेन का परिचालन रांची–बोकारो स्टील सिटी–राजाबेरा–नेसुबो गोमो–गया–पंडित दीन दयाल उपध्याय जं.-चुनार के रास्ते 21 दिसम्बर को होगा. वहीँ 20408 नयी दिल्ली–रांची राजधानी एक्सप्रेस जो नई दिल्ली से प्रस्थान करती है उसका परिचालन चुनार–पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-गया–नेसुबो गोमो–राजाबेरा–बोकारो स्टील सिटी–रांची के रास्ते चुनार–पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-गया–नेसुबो गोमो–राजाबेरा–बोकारो स्टील सिटी–रांची के रास्ते 22 दिसम्बर को होगा. आपको बता दें की जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली 18102 और 18310 जम्मूतवी–टाटा/संबलपुर एक्सप्रेस का परिचालन चुनार–पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-गया–नेसुबो गोमो–राजाबेरा–बोकारो स्टील सिटी–मुरी के रास्ते 14 से 28 दिसम्बर तक होगा. वहीँ रांची/संबलपुर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन 18611और 18311 रांची/संबलपुर–बनारस एक्सप्रेस का परिचालन मुरी–बोकारो स्टील सिटी–नेसुबो गोमो–गया–डेहरी ऑन सोन के रास्ते 14 से 27 दिसम्बर तक होगा.इसके अलावे 14 से 27 दिसम्बर तक तक बनारस से प्रस्थान करने वाली 18612/18312 बनारस–रांची/संबलपुर एक्सप्रेस का परिचालन डेहरी ऑन सोन–गया–नेसुबो गोमो–बोकारो स्टील सिटी–मुरी के रास्ते किया जायेगा.18 से 25 दिसम्बर तक अजमेर से प्रस्थान करने वाली 18010 अजमेर–सांतरागाछी एक्सप्रेस का परिचालन मुरी–बोकारो स्टील सिटी–नेसुबो गोमो–गया–पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी–मनिकपुर–सतना– कटनी–कटनी मुड़वार के रास्ते होगा.अब बात करते हैं कोलकाता से प्रस्थान करने वाली 19414 कोलकाता–अहमदाबाद एक्सप्रेस का परिचालन धनबाद–गया–डीडीयू–प्रयागराज छिवकी–मानिकपुर–सतना–कटनी–कटनी मुडवारा के रास्ते 17 से 24 दिसम्बर तक किया जाएगा. और 14 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली 19413 अहमदाबाद–कोलकाता एक्सप्रेस का परिचालन कटनी मुड़वारा–कटनी–सतना– मनिकपुर–प्रयाराज छिवकी–डीडीयू–गया–धनबाद के रास्ते होगा. उम्मीद करते है आज की यह जानकारी महत्वपूर्ण लगी होगी.