होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा इंडियन रेलवे की तरफ से होली के त्योहार को देखते हुए कर दी गयी है. बतातें चलें की ये ट्रेने दिल्ली से बरौनी, आनंद विहार से मुजफ्फरपुर, आनंदविहार से जयनगर और आनंदविहार से सहरसा होली स्पेशल ट्रेने चलाई जाएंगी. मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार के लाखों यात्रियों को पूर्व मध्य रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली इन होली स्पेशल ट्रेनों में ना सिर्फ कन्फर्म टिकट मिलेगा बल्कि यात्री समय पर अपने घर भी पहुँच पाएंगे. होली स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान पूर्व मध्य रेलवे ने इससे पहले भी किया है.

6 और 8 मार्च को 04048 आनंद विहारमुजफ्फरपुर आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस आनंद विहार से रात 11 बजे खुलेगी और अगले हीं दिन रात के समय 9:15 पर पहुचेगी. वापसी में 7 और 9 मार्च को मुजफ्फरपुर से रात के समय 11 बजे खुलकर अगले हीं दिन रात के 11:30 बजे आनंद विहार 04047 मुजफ्फरपुरआनंदविहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस पहुंचेगी. बता दें की हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर, लखनऊ,चंदौसी और मुरादाबाद स्टेशनो पर ये फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन रुकेगी. वहीँ 2,6 और 9 मार्च को 04412 आनंद विहारसहरसा विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस आनंद विहार से सुबह 11 बजे खुलेगी और अगले हीं दिन सुबह 11:20 पर सहरसा पहुंचेगी. फिर 3, 7 और 10 मार्च को वापसी में यह गाड़ी 04411 सहरसाआनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस सहरसा से दोपहर के 2:30 बजे खुलेगी और अगले हीं दिन दोपहर के समय 01:55 मिनट पर आनंद विहार हो पहुँच जाएगी. बताते चलें की यह फेस्टिवल स्पेशल चलाई जाने वाली ट्रेन हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, हरदोई, लखनऊ, गोरखपुर, देवरिया, सदर,सिवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दलसिंहसराय, बरौनी जंक्शन बेगुसराय, खगरिया और सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर उप और डाउन दोनों हीं दिशा में रुकेगी.

इसी तरह 3, 7 और 10 मार्च को गाड़ी संख्या 04060 आनंद विहारजयनगर आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस सुबह 10:30 बजे आनंद विहार से खुलेगी और दोपहर के समय 3:15 जयनगर पहुंचेगी. फिर 4, 8 और 11 मार्च को वापसी में गाड़ी संख्या 04059 जयनगरआनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस शाम के 5 बजे जयनगर से खुलेगी और अगले हीं दिन आनंद विहार को रात के समय 7:55 मिनट पर पहुंचेगी. यह फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, बख्तियारपुर, मोकामा, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी स्टेशनो पर अप और डाउन दोनों हीं दिशा में रुकेगी.

वहीँ 3 और 10 मार्च को 04062 दिल्लीबरौनी आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस सुबह 8:40 मिनट पर दिल्ली से खुलेगी और बरौनी सुबह 2:40 मिनट पर दोपहर के समय पहुंचेगी. फिर 4 और 11 मार्च को गाड़ी संख्या 04061 बरौनीदिल्ली आरक्षित सुपरफ़ास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस सुबह 4:45 मिनट पर बरौनी से खुलेगी और ठीक उसी दिन रात के समय 11:35 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी. अप और डाउन दोनों हीं दिशा में यह फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन अलीगढ, टूंडला, इटावा, कानपूर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र और हाजीपुर स्टेशन पर रुकेगी.

उसके बाद 4 और 11 मार्च को 04064 आनंद विहारजोगबनी आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस दोपहर 3:30 बजे आनंद विहार से खुलेगी और अगले दिन जोगबनी रात 10:30 बजे पहुंचाएगी. फिर 6 और 13 मार्च को वापसी में गाड़ी संख्या 04063 जोगबनीआनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस दोपहर 1:20 मिनट पर जोगबनी से खुलेगी और अगले हीं दिन आनंद विहार सुबह 11:10 मिनट पर पहुंचेगी. अप एंड डाउन में यहीं फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, नौगछिया, कटिहार, पूर्णिया जंक्शन, अररिया, फारबिसगंज, और जोगबनी स्टेशन पर इसका स्टोपेज होगा.

अब 4,7 और 11 मार्च को गाड़ी संख्या 04070 आनंद विहारसीतामढ़ी आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस रात के समय 12:30 बजे आनंद विहार से खुलेगी और ठीक उसी दिन रात के समय 9:30 बजे सीतामढ़ी स्टेशन पर पहुंचाएगी. फिर 5,8 और 12 मार्च को गाड़ी संख्या 04069 सीतामढ़ीआनंद विहार वापसी में रात के समय 12:15 मिनट पर सीतामढ़ी से खुलेगी और उसी दिन रात के समय आनंद विहार 11:45 मिनट पर पहुंचेगी. बताते चलें की अप एंड डाउन दिशा में यह फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, नरकटियागंज और रक्सौल स्टेशनो पर रुकेगी.

अब बात करते हैं 04068 और 04067 नयी दिल्लीदरभंगानयी दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस की. 2, 6 और 9 मार्च को गाड़ी संख्या 04068 नयी दिल्लीदरभंगा आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस रात के समय 7:25 मिनट पर खुलेगी और अगले हीं दिन दरभंगा शाम के समय 4:30 बजे पहुंचेगी. फिर 3, 7 और 10 मार्च को गाड़ी संख्या 04067 दरभंगानयी दिल्ली आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस वापसी में शाम के 6 बजे दरभंगा से खुलेगी और अगले हीं दिन नयी दिल्ली शाम के समय 4:40 मिनट पर पहुंचेगी. मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोंडा, गोरखपुर, नरकटियागंज, रक्सौल और सीतामढ़ी स्टेशन पर यह फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन अप और डाउन दोनों हीं दिशा में रुकेगी.

चलिए अब आगे के ट्रेन की सूचि में हम जानते हैं दिल्लीपटनादिल्ली सुपरफ़ास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की. 4 और 6 मार्च को गाड़ी संख्या 04066 दिल्लीपटना सुपरफास्ट फेस्टिवल एक्सप्रेस दिल्ली से रात के 11 बजे खुलेगी और विभिन्न स्टेशनो पर रुकते हुए अगले हीं दिन पटना शाम के समय 4 बजे पहुंचेगी. फिर 5 और 7 मार्च को गाड़ी संख्या 04065 पटनादिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल वापसी में पटना से शाम के समय 5:45 मिनट पर खुलेगी और अलगअलग स्टेशनो पर रुकते हुए अगले हीं दिन दिल्ली सुबह 10:35 पर पहुंचेगी. बता दें की दानापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, बनारस, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल स्टेशनो पर यह ट्रेन अप और डाउन दोनों हीं दिशा में रुकेगी.

चलिए अब जानते हैं धनबादसीतामढ़ीधनबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के बारे में. 9 से 20 मार्च तक हर शनिवार, सोमवार और गुरुवार को गाड़ी संख्या 03317 धनबादसीतामढ़ी एक्सप्रेस स्पेशल धनबाद से शाम के समय 6:20 मिनट पर खुलेगी और अगले हीं दिन सुबह के समय 6:30 बजे सीतामढ़ी पहुँच जाएगी. फिर 10 से 21 मार्च को हर रविवार, मंगलवार और शुक्रवार को वापसी में गाड़ी संख्या 03318 सीतामढ़ीधनबाद एक्सप्रेस स्पेशल सीतामढ़ी से सुबह 9:30 बजे खुलेगी और रात के समय 9:30 बजे धनबाद पहुंचेगी. जनकपुर, कमतौल, दरभंगा, लहेरियासराय, बछवारा, बरौनी, किउल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, चितरंजन और बराकर स्टेशन पर यह स्पेशल ट्रेन अप और डाउन में रुकेगी.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *