पूर्व भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा औरशोएब मलिक के बिच तलाक़ की अटकले एक बार फिर तेज हो गई है | पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने अपने इंस्टाग्राम बायो में बदलाव किया है | शोएब ने सानिया मिर्जा का नाम अपने बायो से हटा दिया |
सानिया मिर्जा के टेनिस करियर की बात की जाए तो ये 2005 में ग्रैंड स्लैम टेनिस में डेब्यू किया था , ये अपना पहला ओलंपिक गेम 2008 के बीजिंग ओलंपिक में खेली थी | भारतीय टेनिस इतिहास की सबसे सफलतम खिलाडीयों में से एक सानिया मिर्जा ने भारत का नाम कई बार दुनिया में रोशन किया है | हैदराबाद की ये स्टार खिलाड़ी डब्लूटीए युगल रैंकिंग में नंबर-1 पहुंचने वाली, डब्लूटीए एकल रैंकिंग में शीर्ष 30 में पहुंचने वाली, ग्रैंड स्लैम जितने वाली पहली भारतीय महिला है | सानिया मिर्जा ने 2009 में अपना पहला ग्रैंड स्लैम जीता था | सानिया ने 6 ग्रैंड स्लैम जीता है, और एशियन गेम्स में 8 पदक जीते हैं जिसमें 2 गोल्ड, 3 सिल्वर, और 3 ब्रोंज हैं |
वहीं बात अगर शोएब मलिक के क्रिकेट कैरियर की जाए तो इन्होंने 1999 से लेकर 2021 तक पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेला है , इन्होंने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच वेस्ट इंडीज के खिलाफ 1999 में खेला था | मलिक ने पाकिस्तान के लिए 35 टेस्ट, 287 वनडे और 124 टी-20 मैच खेल चुके हैं | सबसे पहले 100 टी-20 मैच खेलने वाले ये विश्व के पहले क्रिकेटर भी हैं | मलिक 2007 से 2009 तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान भी रह चुके हैं |
आपको बता दे की सानिया और शोएब का निकाह 2010 में हुई थी | शादी से पहले इन दोनों ने एक–दुसरे को करीब 5 महिनों तक डेट किया था | इस स्टार जोड़ी ने 30 अक्टूबर 2018 को एक बच्चे को जन्म दिया था जिसका नाम इजहान मिर्जा है | सानिया की ओर से यह पोस्ट उस वक्त आया जब शोएब और पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयशा उमर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं | दावा किया गया था की शोएब और आयशा उमर का अफेयर चल रहा है | इसके बाद से ही सानिया और शोएब के सोशल मीडिया पोस्ट से दोनों के बिच सबकुछ ठीक नहीं होने का इशारा मिलाता रहा है | इन दोनों की बिच तलाक़ की अटकले तब तेज हो गयी जब सानिया ने अपने इन्स्टाग्राम पर अलगाव के बारे में बात करते हुए कुछ पोस्ट शेयर किये , सानिया ने लिखा कि “टूटे हुए दिल कहाँ जाते हैं” अल्लाह को ढूँढो |
वहीं शोएब ने भी अपने बायो में बदलाव किया है, शोएब ने पहले अपने बायो में सानिया मिर्जा को मेंशन करते हुए लिखा था “हसबैंड टु ए सुपरवुमन” | अब उन्होंने यह लाइन अपने बायो से हटा दी है इसकी जगह लिखा है “लिव अनब्रोकन” | उनके इस बायो को बदलाव करने पर कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों जल्द ही एक–दुसरे से अलग हो सकते हैं |
इस साल की शुरुआत में भी अलग–अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दावे किये गये थे की सानिया–शोएब की जोड़ी अलग होने वाली है , हालाकि पिछले कुछ महिनों में दोनों के बीच किसी तरह के अनबन की कोई खबर नहीं आई है | अब शोएब के सोशल मीडिया अपडेट के बाद फिर से दोनों के बिच तलाक़ की अफवाह हकीकत में बदलती दिख रही है |
आपको क्या लगता है इन दोनों को तलाक़ ले लेना चाहिए या नहीं हमें कमेन्ट कर जरुर बताए |