भारत के बाएं हाँथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में डेब्यू किया , इस मैच में वर्मा ने 22 गेंद पर 39 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल है, हालाकिं यह मैच भारत 4 रनों से हार जाता है | डेब्यू मैच के बाद उनको एक सरप्राइज मिला, जब उनके मुंबई इंडियन्स के साथी खिलाड़ी ने एक वीडियो मैसेज भेजा , इसके बारे में उनको पता ही नहीं था कि वे कौन हैं , जब उनको पता चला की वे कौन हैं तो वे चौंक गये |

आपको बता दे की तिलक वर्मा ने अपनी छोटी सी पारी से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है , हर कोई बस उन्हीं की बल्लेबाजी की तारीफ कर रहा है , उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू में छक्का लगाकर अपना खाता खोला था | तिलक ने आईपीएल के अपने शानदार फॉर्म को यहाँ भी जारी रखा, आईपीएल में उन्होंने 25 मैचों में 740 रन रन बनाये हैं इस दौरान उन्होंने 3 अर्द्धशतक लगाये हैं आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 84 रनों का है | आईपीएल में मुंबई इंडियन्स के लिए मिडिल आर्डर में एक सतंभ साबित हुए थे |

आपको बता दे की तिलक को मैसेज भेजने वाला साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एबी ब्रेविस हैं , ये दोनों बल्लेबाज आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं , ब्रेविस ने तिलक को बल्लेबाजी करते हुए देखा और बताया की उन्हें उनकी बल्लेबाजी देख कर काफी मजा आया , तिलक द्वारा लगाये गये छक्के उनको काफी पसंद आए जो उन्होंने अपनी पारी के दौरान लगाये थे |

ब्रेविस में वीडियो में कहा की आपको डेब्यू की बधाईयह आपके और आपके परिवार के लिए बहुत अच्छा क्षण है | मैं कल्पना कर सकता हूँ कि आपको खेलते देख आपके मातापिता और हर कोई कितना खुश होगा | तुम्हें वहां अपना सपना जीते हुए देखना अच्छा लग रहा है , दूसरी , तीसरी गेंद पर छक्के जड़ कर मेरे रोंगटे खड़े कर दिए | उन्होंने आगे कहा कि आपको हमेशा मेरा समर्थन और शुभकामनाएं मिलेंगी | सीरीज के बाकी मैचों में मैं पूरा समर्थन करूंगा और टीम इंडिया के लिए हर मैच जीतो | “चियर्स ब्रदर” |

आपको बता दे की इस वीडियो को देखकर तिलक वर्मा ने कहा बहुत अच्छायह प्यारा था | मुझे यह सचमुच बहुत पसंद आया | यह एक अद्भुत सरप्राइज था | मैं सोच रहा था मेरे कोच या मेरे परिवार का कोई सदस्य या मेरा भाई होगा | मैं वास्तव में बहुत खुश हूँ, आपका बहुतबहुत धन्यवाद भाई , मैं हमेशा तुमसे प्यार करूंगा , जल्द ही हम फिर मिलेंगे |

तिलक वर्मा की बल्लेबाजी वास्तव में सराहना योग्य थी , डेब्यू मैच में छक्के से खाता खोलना और बेफिक्र होकर बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता | तिलक जब बल्लेबाजी करने आए तो भारत मुश्किल स्थिति में था |भारत 5 ओवर में 28 रन पर दोनों सलामी बल्लेबाज के विकेट खो चूका था | इस स्थिति में तिलक ने आते हीं ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी | तिलक ने आउट होने तक भारत का स्कोर 10 ओवेरों में 77 रन हो गया था |

आपको तिलक वर्मा की बल्लेबाजी कैसी लगी हमें कमेंट कर जरुर बताएं |

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *