त्योहार का सीजन है और ऐसे में सभी लोग अपनेअपने घर जाने की तैयारियों में जुट गए है तो कई लोग अपने घर पहुँच भी गए है. इसके साथ ही त्योहार के सीजन में रेलवे स्टेशनों पर काफी भीड़ देखने को मिलती है और साथ ही लोगों को एक स्थान से दुसरे स्थान पर जाने के लिए ट्रेनों में टिकट मिलना भी मुश्किल हो जाता है. ख़ास तौर पर तब , जब बात उन ट्रेनों की जाए जो बिहार, झारखण्ड या उत्तर प्रदेश आते है. बता दे कि इन स्थानों से कई लोग बाहर नौकरी की तलाश में जाते है, और वे सभी साल में कुछ ही ऐसे दिन होते है जब वो अपने घर आते हैं. आम तौर पर उनके लिए घर आने का दिन दीपावली या छठ पूजा जैसे त्योहार ही होते हैं. इन्हीं परेशानियों को देखते हुए भारतीय रेलवे के द्वारा कई पूजा स्पेशल ट्रेने भी निकाली गयी है. जिससे यात्रियों को आसानी से ट्रेन के टिकट मिल जाये और वे सभी सही समय से अपने परिवार के पास पहुँच जाए.बता दे कि बिहार आने वाले लोगों के लिए भर्तोय रेलवे के द्वारा एक पटना से दिल्ली के बीच राजधानी ट्रेने चलाई जा रही है. ये ट्रेने इसलिए च्लौयी जा रही है ताकि दिल्ली से बिहार आने वाले लोगों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि 02249 और 02250 पटना से नई दिल्ली जाने वाली फेस्टिवल स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस में पूरे 19 कोच होंगे. जिनमें प्रथम वातानुकूलित श्रेणी के 1 कोच, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 2 कोच और तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के कुल 16 कोच रखे गए हैं.अगर हम इन ट्रेनों के समय की बात करे तो, 02250 नई दिल्ली से पटना के लिए जो फेस्टिवल एक्सप्रेस ट्रेन है उसके खुलने का समय 19:10 बजे है , जो की नई दिल्ली से खुलेगी और अगले दिन 06:50 में पटना जंक्शन पहुंचेगी. ये ट्रेन नई दिल्ली से पटना के लिए 22,25 और 27 अक्टूबर को चलाई जाएंगी. वहीं अगर वापसी की बात करे तो, 23 और 26 अक्टूबर को 0224A9 पटना फेस्टिवल स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस चलेगी. इसके चलने का समय 09:00 बजे है जो कि पटना से खुलेगी. जिसके बाद यह 11:37 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, 13:37 बजे प्रयागराज और 15:45 बजे कानपुर सेंट्रल पर रुकते हुए 20:55 बजे नई दिल्ली पहुँच जाएगी.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *