त्योहारी सीजन को देखते हुए रेलवे के द्वारा यात्रियों को सुविधा पहुंचाने के लिए कई तरह की घोषणा की जा रही है. एक बार फिर रेल मंत्रालय के द्वारा यात्रियों के लिए नई घोषणा की गयी है. यह घोषणा रेलवे के द्वारा बीते मंगलवार को किया गया. इस घोषणा के अंतर्गत रेलवे के द्वारा 32 अतिरिक्त विशेष ट्रेन को अधिसूचित किया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भारत रेलवे के द्वारा इस वर्ष छठ पूजा को लेकर 211 विशेष ट्रेन चलाये जा रहे हैं.

रेल मंत्रालय के द्वारा एक बयान में कहा गया है कि कुछ ऐसे रेलमार्गों पर देश भर के प्रमुख स्थलों को जोड़ने के लिए रेलवे के द्वारा विशेष ट्रेने चलाने की योजना बनाई जा रही हैं. जिन रेलमार्गों से देश के प्रमुख स्थान को जोड़े जायेंगे उनमें दरभंगा, आजमगढ़, सहरसा, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, फितोजपुर, पटना, कटिहार और अमृतसर आदि जैसी जगहें शामिल है. बता दे कि इनके द्वारा बयान में यह भी कहा गया है कि रेलवे के द्वारा इस त्योहारी सीजन में अतिरिक्त विशेष 32 ट्रेने चलाए जाने का फैसला लिया गया है, जबकी इससे पहले भी 179 ट्रेनों को अधिसूचित किया गया है. रेलवे के द्वारा ये अतिरिक्त 32 ट्रेने इसलिए चलाई जा रही है ताकी त्योहारी सीजन के दौरान सभी यात्री सुगम तरीके से सफर कर सकें. उन्हें सफर के दौरान किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो.आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इन स्पेशल ट्रेनों के अलावा रेलवे के द्वारा स्टेशन पर होने वाली भीड़ को देखते हुए यात्रियों को सहूलियत पहुचाने के लिए टेंट लगाना शुरू कर दिया गया है. इसके अलावा आने वाले शुक्रवार तक यात्रियों के लिए विशेष काउंटर, शौचालय, बैठने की जगह, सुरक्षा की पूरी व्यवस्था कर ली जाएगी.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *