वनडे विश्व कप दो हजार तेइस पूर्ण रूप से भारत की मेजबानी में खेला जा रहा है, round robin formet में खेले जाने वाले इस महाकुंभ में सभी टीमें एक–दुसरे को कड़ी टक्कर दे रही है, क्रिकेट के खेल में रन बनाने की जिम्मेदारी बल्लेबाजों के कंधो पर होती हैं वहीं उस रन को डिफेंड करने की जिम्मेदारी गेंदबाजों पर होती है, बल्लेबाजों के लिए क्रिकेट में सबसे बड़ा कारनामा शतक बनाने का होता है वहीं गेंदबाजों के लिए सबसे बड़ा कारनामा पांच विकेट लेने का होता है, एक बल्लेबाज जब एक पारी में शतक लगाता है तो उसे के सफल बल्लेबाज माना जाता है वहीं जब एक गेंदबाज एक पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेता है तो उसे एक सफल गेंदबाज माना जाता है, क्रिकेट के खेल में पांच विकेट लेने का कारनामा सैंकड़ों बार हो चूका है, वनडे विश्व कप में कई गेंदबाजों ने इस कारनामे को अंजाम दिया है, लेकिन क्या आप जानते हैं वनडे विश्व कप में अपने देश के लिए सबसे पहले किस गेंदबाज ने पांच विकेट लिए थे. तो चलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कि विश्व कप में किस गेंदबाज ने अपने देश के लिए पांच विकेट hall किए थे.
रॉस एडवर्ड (Ross Edward)
आप सभी क्रिकेटप्रेमी को पता होगा की वनडे विश्व कप की शुरुआत साल उन्नीस सौ पचहतर में हुई थी और इस विश्व कप में केवल एक पांच विकेट hall हुआ था और वो पांच विकेट hall लिए थे आस्ट्रेलियाई गेंदबाज डेनिस लिली ने. उन्नीस सौ पचहतर के विश्व कप का तीसरा मुकाबला आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेला गया था, जहां आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ross एडवर्ड की अस्सी रनों के पारी के बदौलत दो सौ अटहतर रन बनाए थे, इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम दो सौ पांच रन पर allout हो गई थी, इसी मुकाबले में आस्ट्रेलिया के गेंदबाज डेनिस लिली ने अपने खाते के बारह ओवरों में दो मेडन ओवर डालते हुए चौतीस रन देकर पांच विकेट लिए थे, यह विश्व कप में पहला मौका था जब किसी गेंदबाज ने पांच विकेट लिया हो और इस तरह विश्व कप के इतिहास में पहला पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड डेनिस लिली और आस्ट्रेलिया टीम के नाम जुड़ गया.
कोलिन क्रॉफ्ट (kolin croft)
वनडे विश्व कप का दूसरा संस्करण साल उनीस सौ उनासी में खेला गया था और इस विश्व कप में भी केवल एक ही पांच विकेट hall हुआ था और लिया गया था वेस्टइंडीज के गेंदबाज के द्वारा, उन्नीस सौ उनासी वनडे विश्व कप का फाइनल मुकाबला lords के ऐतिहासिक मैदान पर खेला गया था, जहां वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विवियन रिचर्ड्स के एक सौ अड़तीस रन और कोलिस किंग के ताबड़तोड़ छेयासी रनों के पारी के बदौलत दो सौ छेयासी रन बनाए थे, इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम एक सौ चौरानवें रन ही बना सकी थी, इस मुकाबले में एक समय ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम अपना पहला विश्व कप जीत लेगी, इंग्लैंड का एक समय स्कोर एक सौ तिरासी रन पर दो विकेट था और उसे जीत के लिए एक सौ तीन रन चाहिए थे, लेकिन इसके बाद वेस्टइंडीज के गेंदबाज कोलिन croft का कहर शुरू हुआ और उन्होंने ग्यारह ओवर में अड़तीस रन देकर पांच विकेट लिए, इस तरह वे विश्व कप में वेस्टइंडीज के लिए पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए.
डेविड गोवर (david gower)
वनडे विश्व कप में इंग्लैंड के लिए सबसे पहले पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज विक marks हैं, उन्नीस सौ तिरासी विश्व कप का पांचवा मैच इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेला गया था, जहां इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, डेविड gower के एक सौ तिस रनों की पारी के बदौलत तीन सौ तेतीस रन बनाए थे, इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम दो सौ छेयासी रन ही बना सकी थी, इसी मैच में इंग्लैंड के गेंदबाज विक marks ने अपने खाते के बारह ओवर की गेंदबाजी में तीन मेडन ओवर डालते हुए उनतालीस रन देकर पांच विकेट लिए थे, इस तरह वे इंग्लैंड के लिए विश्व कप में सबसे पहले पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए.
रिचर्ड हेडली (richard hadley)
न्यूजीलैंड के लिए वनडे विश्व कप में सबसे पहले पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज रिचर्ड हेडली हैं, उन्नीस सौ तिरासी विश्व कप के दसवें मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो सौ छे रन बनाए थे, जहां न्यूजीलैंड ने यह मुकाबला पांच विकेट से जीता था, इसी मैच में न्यूजीलैंड के गेंदबाज रिचर्ड हेडली ने दस दशमलव एक ओवर में चार मेडन ओवर डालते हुए पच्चीस रन देकर पांच विकेट लिए थे, इस तरह वे न्यूजीलैंड की तरफ से विश्व कप में पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए थे.
कपिल देव (kapil dev)
भारत की तरफ से विश्व कप में सबसे पहले पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज कपिल देव हैं, उन्नीस सौ तिरासी वनडे विश्व कप का तेरहवां मैच आस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला गया था, इस मैच में आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन सौ बीस रन बनाए थे, इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम एक सौ अनठावन रन ही बना सकी थी लेकिन इस मुकाबले में कपिल देव ने बारह ओवर में दो मेडन ओवर डालते हुए तेतालीस रन देकर पांच विकेट लिए थे. इस तरह कपिल देव वनडे विश्व कप में भारत की तरफ से सबसे पहले पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए थे.
असंथा डी मेल (asantha de mail)
श्रीलंका की तरफ से वनडे विश्व कप में पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज असंथा डी मेल हैं, सोलह जून उन्नीस सौ तिरासी को विश्व कप के पंद्रहवां मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला गया था, इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इमरान खान की शतक के बदौलत दो सौ पैतीस रन बनाए थे, इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी लंकाई टीम दो सौ चोबीस रन ही बना सकी थी लेकिन इस मैच में श्रीलंकाई गेंदबाज असंथा डी मेल ने बारह ओवर में उनतालीस रन देकर पांच विकेट लिए थे और वे इस तरह श्रीलंका के लिए विश्व कप में सबसे पहले पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए थे. इसी मैच में पाकिस्तान के गेंदबाज ने भी विश्व कप में सबसे पहले पांच विकेट लिए थे, पाकिस्तान की तरफ से वनडे विश्व कप में सबसे पहले पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज अब्दुल कादिर हैं, उन्होंने इस मुकाबले में बारह ओवर में चौवालिस रन देकर श्रीलंका के पांच खिलाड़ियों को आउट किये थे और वे इस तरह पाकिस्तान की तरफ से वनडे विश्व कप में सबसे पहले पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए थे.
पॉल स्ट्रांग (paul strang)
जिम्बाब्बे टीम की तरफ से वनडे विश्व कप में सबसे पहले पांच विकेट उन्नीस सौ छेयान्वें के विश्व कप में लिया गया था, सताईस फरवरी उन्नीस सौ छेयान्वें को वनडे विश्व कप का सोलहवां मैच जिम्बाब्बे और केन्या के बीच खेला गया था, इस मुकाबले में केन्या की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक सौ चौतीस रन ही बना सकी थी, इसके मूल सूत्रधार जिम्बाब्बे के गेंदबाज paul strang थे जिन्होंने नौ दशमलव चार ओवर में एक मेडन ओवर करते हुए इक्कीस रन देकर पांच विकेट लिए थे, और जिम्बाब्बे ने यह मैच पांच विकेट से जीता था, इस तरह वे जिम्बाब्बे की तरफ से वनडे विश्व कप में सबसे पहले पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए थे.
लांस क्लूजनर (lance klusener)
साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे पहले पांच विकेट hall उन्नीस सौ निनान्वें के विश्व कप में आया था, छबीस मई उन्नीस सौ निनान्वें विश्व कप का बीसवां मैच साउथ अफ्रीका और केन्या के बीच खेला गया था, जहां केन्या की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए एक सौ बावन रन ही बना सकी थी, इसके मूल कारण अफ्रीकी allrounder लांस क्लूजनर थे जिन्होंने आठ दशमलव तीन ओवर में तीन मेडन ओवर डालते हुए इक्कीस रन देकर पांच विकेट लिए थे और इस तरह वे वनडे विश्व कप में साउथ अफ्रीका की तरह से सबसे पहले पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए थे.
शाकिब अल हसन (shakib al hassan)
बांग्लादेश टीम की तरफ से सबसे पहले पांच विकेट दो हजार उन्नीस के विश्व कप में आया था, चोबीस जून दो हजार उन्नीस को खेले गए विश्व कप के इकतीसवें मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुशफिकुर रहीम के तिरासी और शाकिब अल हसन के इकावन रन की पारी के बदौलत दो सौ बासठ रन बनाए थे, इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम दो सौ रन ही बना सकी थी, इस मुकाबले में जहां शाकिब अल हसन ने बल्ले से कमाल दिखाया था वहीं उन्होंने गेंद से भी कमाल की गेंदबाजी किए थे, उन्होंने दस ओवर में उनतीस रन देकर पांच विकेट लिए थे, इस तरह वे वनडे विश्व कप में बांग्लादेश की तरफ से सबसे पहले पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए थे.
ये थे वनडे विश्व कप में अपने देश के लिए सबसे पहले पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज, आपको क्या लगता है दो हजार तेइस के विश्व कप में कौन सौ गेंदबाज सबसे ज्यादा पांच विकेट hall करेगा. हमें कमेंट कर जरुर बताएं. धन्यवाद.