विश्व क्रिकेट के सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला चौदह अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में दोपहर दो बजे से खेला जायेगा, भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी मुकाबला होता है तो सभी क्रिकेट प्रशंसक की निगाहें इसी मैच पर होती है, इस मैच में दोनों टीमें एकदुसरे को कड़ी टक्कर देते हुए दिखाई देगी, दोनों टीमें अपने पिछले दोनों मुकाबले जीत कर यहां आई है, भारत ने अपने पिछले दोनों मुकाबले में आस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को हराया है, वहीं पाकिस्तान की टीम ने नीदरलैंड और श्रीलंका को हरा कर यहां पहुंची है, इस महामुकाबले में दोनों टीमों की निगाहें जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी. वनडे विश्व कप के इतिहास में यह आठवां मौका होगा जब ये दोनों टीमें आमनेसामने होगी, इससे पहले वनडे विश्व कप में भारत और पाकिस्तान का सामना सात बार हुआ है, जहां सातों बार पाकिस्तान को हार झेलनी पड़ी है, भारतीय टीम जीत के साथ अपने पुराने रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेगी, वहीं पाकिस्तान की टीम अपने खराब इतिहास को बदलने की कोशिश करेगी.

शुभमन इन ईशान आउट 

इस मैच में भारतीय टीम दोदो बदलाव के साथ उतर सकती है, अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में खेल रहे ईशान किशन और शार्दुल ठाकुर को इस मैच में नहीं खेलने की संभावना जताई जा रही है, ईशान किशन की जगह नियमित ओपनर शुभमन गिल कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करगें, वहीं शार्दुल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी को मौका दिया जायेगा, दरअसल शमी के लिए अहमदाबाद का क्रिकेट ग्राउंड एक तरह से होमग्राउंड की तरह है, वे आईपीएल में गुजरात जायंटस के लिए इस मैदान पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं, शमी ने आईपीएल दो हजार तेइस में सत्रह मैचों में अठाईस विकेट लिए थे और नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में वे नौ मैच खेलते हुए सत्रह विकेट लिए थे.

पाकिस्तान की ऐतिहासिक जीत 

वहीं पाकिस्तान की टीम अपने पिछले मुकाबले में श्रीलंका को हराकर विश्व कप में सबसे बड़े टारगेट को चेज कर यहां पहुंची है, ऐसे में पाकिस्तान ने जिस तरह से ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है, उसके बाबर आजम की अगुआई वाली टीम उसी विनिंग कॉम्बीनेशन के साथ मैदान पर उतरेगी.

मौसम अपडेट

वहीं अगर चौदह अक्टूबर को अहमदाबाद में मौसम की बात की जाए तो, मौसम विभाग ने अहमदाबाद शहर और उतरी गुजरात में हल्की बारिश की संभावना जताई है, मौसम विभाग ने कहा है कि गुजरात में अगले पांच दिनों के दौरान मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है, चौदह अक्टूबर को अहमदाबाद के कुछ जिले में अलगअलग स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है, अहमदाबाद में मौसम विज्ञान केंद्र की निदेशक मनोरमा मोहंती ने कहा है कि आसमान में बादल छाए रहेंगे, और अगले दिन अहमदाबाद और अन्य जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. अगर भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला बारिश के कारण रद्द होता है तो दोनों टीमों को एकएक अंक मिलेंगे, इस मैच के लिए कोई रिजर्वडे का प्रावधान नहीं रखा गया है, विश्व कप के nock out मैचों के लिए ही रिजर्वडे रखा गया है, ऐसे में क्रिकेट फैन चाहेंगे कि ऐसी नौबत नहीं आए और उन्हें पूरा मैच देखने को मिले.

भारत कि प्लेयिंग-11 

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेयिंग-11 कुछ इस प्रकार हैं, रोहित शर्मा, हार्दिक पांडया, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव.

पाकिस्तान की प्लेयिंग-11

पाकिस्तान की प्लेयिंग-11 कुछ इस प्रकार है, बाबर आजम, शादाब खान, इमाम उल हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ.

आपको क्या लगता है इस मुकाबले में कौनसी टीम बाजी मारेगी, हमें कमेंट कर जरुर बताएं. धन्यवाद.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *