पूर्व भारतीय दिग्गज ने डिफेंडिंग चैम्पियन को बताया औसत टीम!

shubham kumar

भारत में चल रहे क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ वनडे वर्ल्ड कप में डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड का अभी तक का सफर किसी बुरे सपने से कम नहीं है, विश्व कप के तेरहवें संस्करण में इंग्लैंड की टीम पांच में से चार मुकाबला हारकर point table में दो अंकों के साथ नौवें पायदान पर है और अब वर्ल्ड कप दो हजार तेइस के सेमीफाइनल उसके जाने की उम्मीद ना के बराबर है, हालांकि इंग्लैंड टीम को टूर्नामेंट में अभी चार और मुकाबले खेलने हैं, यदि वह आगे सभी मैच जितने में भी कामयाब भी होती है तो वे अधिकतम दस अंकों तक ही पहुंच पाएगी, इस विश्व जैसे अन्य टीमें खेल रही है उसे देखते हुए इतने अंकों के साथ इंग्लैंड का सेमीफाइनल तक का सफर तय करना मुश्किल नजर आ रहा है.

वीरेन्द्र सहवाग ने बताई कहाँ हो रही चुक 

आपको बता दे की इंग्लैंड टीम को विश्व कप दो हजार तेइस के पच्चीसवें मैच में श्रीलंका से करारी हार के बाद इस टीम की काफी आलोचना हो रही है और कई तरह के सवाल भी खड़े हो रहे हैं, इसी बीच पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने इंग्लैंड की टीम को एकदिवसीय क्रिकेट में बहुत ही औसत दर्जे का टीम करार दिया है, उन्होंने कहा कि इंग्लैंड की टीम दो हजार उन्नीस विश्व कप के अलावा पिछले आठ में से सात बार सेमीफाइनल में जगह बनाने में असफल रही है, एक संतुलित टीम ना होने से बहुत ज्यादा काटछांट और बदलाव होने की वजह से इसका असर देखने को मिल रहा है, यह गलत सोचना है कि वे वनडे में भी उतने रोमांचक हैं जितने टेस्ट में हैं.

इंग्लैंड के हार के पीछे संतुलित टीम का ना होना 

आपकी जानकारी के लिए बता दे की इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर इन दिनों प्लेयिंगइलेवन में लगातार बदलाव करते नजर आ रहे हैं, उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मैच में तीन बदलाव के साथ मैदान पर उतरे थे, इंग्लैंड के गेंदबाज रीस टॉपले उंगली टूटने के कारण अपने घर लौट गए हैं जबकि श्रीलंका के खिलाफ मैच में गस एटकिन्सन और हैरी ब्रुक को बाहर रखा गया था, इन तीनों की जगह क्रिस वोक्स, मोईन अली और लियाम लिविंगस्टोन को शामिल किया गया था. इतने बदलाव के वाबजूद भी श्रीलंका के खिलाफ मैच में इंग्लैंड टीम काफी खराब प्रदर्शन करती नजर आई, धाकड़ बल्लेबाज जो रूट, जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली और डेविड मलान इस मैच में कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सके, वहीं गेंदबाजी में भी टीम का प्रदर्शन शर्मनाक रहा, इंग्लैंड की तरफ से सिर्फ डेविड विली ही दो विकेट ले सके थे, उनके अलावा क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड, मोईन अली और लियाम लिविंगस्टोन कोई विकेट नहीं चटका पाए थे.

इंग्लैंड को अफगानिस्तान और श्रीलंका ने भी हराया 

वनडे विश्व कप शुरू होने से पहले इंग्लैंड को सबसे मजबूत टीमों में से एक माना जा रहा था और सभी क्रिकेट पंडितों को मानना था कि इंग्लैंड एक बार फिर सेमीफाइनल में जगह तो बना ही लेगी और इनसे बचकर रहने की कई टीमों को सलाह भी दी गई थी, लेकिन अब यह टीम सिर्फ कागजों पर ही मजबूत नजर आ रही है, क्रिकेट पिच पर इनका लचर प्रदर्शन लगातार जारी है, विश्व कप दो हजार तेइस में इंग्लैंड को दो कमजोर टीम अफगानिस्तान और श्रीलंका ने उन्हें मात दे दी है.

आपको क्या लगता है इंग्लैंड की टीम बाकि बचे सभी मैच जितने में कामयाब हो पाएगी, हमें कमेंट कर जरुर बताएं. धन्यवाद.

Leave a Comment