भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है. गावस्कर ने साफ शब्दों में कहा कि रोहित को एक ब्रेक ले लेना चाहिए. गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मुंबई इंडियन्स की करारी हार के बाद ये बयान आया है.
गुजरात से मिली करारी हार
मंगलवार, 25 अप्रैल को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटन्स ने रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियन्स को 55 रनों से हरा दिया. मुंबई के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 8 गेंदों पर 2 रन बनाकर आउट हुए. टॉस जीतकर रोहित ने गुजारत की टीम को बल्लेबाजी के लिए बुलाया और गुजरात ने शुभमन गिल(56) के अर्द्धशतक, डेविड मिलर(46), और अभिनव मनोहर(42) के पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 207 रन बना दिए. जवाब में मुंबई की टीम 9 विकेट पर 152 रन ही बना सकी. मुंबई की तरफ से नेहल वधेरा ने सबसे अधिक 40 रन बनाए. गुजरात की गेंदबाजी बेहतरीन रही. स्पिनर नूर अहमद ने 3 विकेट चटकाए जबकि राशिद खान और अनुभवी तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने 2-2 विकेट लिए. कप्तान हार्दिक पंड्या ने भी 1 विकेट लिया. 2017 के बाद से रनों के लिहाज से यह मुंबई की सबसे बड़ी हार थी. मुंबई की टीम संघर्ष करती नजर आ रही है खासकर डेथ ओवर गेंदबाजी में. पंजाब के खिलाफ मुकाबले में भी गेंदबाजों ने अंतिम 5 ओवरों में 96 रन लुटाए थे. पिछला सीजन भी मुंबई के लिए बेहद निराशाजनक रहा था, जहां टीम पॉइंट्स टेबल में अंतिम पायदान पर थी. इस सीजन भी कुछ मुकाबले जीतने के बाद मुंबई को लगातार 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. रोहित शर्मा बल्ले से विफल रहे हैं.
रोहित को ब्रेक की सख्त जरुरत है
स्टार स्पोर्ट्स पर मैच के बाद बात करते हुए महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा को लेकर चौंकाने वाला बयान दे दिया. उन्होंने कहा, ‘मैं मुंबई इंडियंस के बैटिंग ऑर्डर में कुछ बदलाव देखना चाहूंगा. सही कहूं तो मैं चाहता हूं कि कुछ समय के लिए रोहित शर्मा भी एक ब्रेक ले लें और खुद को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए फिट रखें. इसके बाद वह आखिरी के कुछ मैचों के लिए वापसी कर सकते हैं. लेकिन फिलहाल उन्हें एक छोटे से ब्रेक की सख्त जरूरत है. वह फिलहाल काफी ज्यादा बेचैन लग रहे हैं. हो सकता है कि वह इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बारे में सोच रहे हों, मुझे नहीं पता.’
कोई चमत्कार ही मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में पहुंचा सकता है
गावस्कर नेआगे कहा, ‘लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि उन्हें इस समय एक ब्रेक की जरूरत है. और इसके बाद वह आखिरी के तीन-चार मैचों के लिए टीम में वापसी करें. जिससे वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए पूरी लय में रहें. अब कोई चमत्कार ही मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में पहुंचा सकता है. जिस स्थिति में वह हैं, उन्हें बैट और
बॉल से दमदार प्रदर्शन करना होगा, जिससे वह कम से कम चौथे पायदान पर रहकर प्लेऑफ में पहुंचे.’
अब मुंबई इंडियन्स का अगला मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रविवार, 30 अप्रैल को है.