सलमान खान के भाई अरबाज खान बॉलीवुड में एक जाना माना नाम है उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है साथ ही उन्होंने दबंग और दबंग 2 को डायरेक्ट भी किया है। इन दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर पैसे कमाए थे। अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) को पैपराजी अपनी निगाहों से ओझिल नहीं होने देते है। आए दिन जॉर्जिया की कई मनमोहक तस्वीरें वायरल होती रहती है। ऐसी कई फोटोज ने सोशल।मीडिया में फिर से तहलका मचा दिया है। इस बार मॉडल नीले रंग के जंप शूट में बिजलियां गिराती हुई नजर आ रही हैं।
मॉडल जार्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) की Gym जाते हुए की तस्वीर हमेशा वायरल होती है। वह अपना हॉट फिगर मेनटेन रखने के लिए खूब एक्सरसाइज भी करती है।
तस्वीर में वह एक ब्लू कलर के जंप शूट पहना हुआ है साथ ही कमर में शर्ट को बांध रखा है इसके अलावा उन्होंने पिंक कलर का सैंडल भी उनकी आउटफिट की शोभा बढ़ा रहा है।
जॉर्जिया हमेशा अपने सेक्सी और हॉट अवतार की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर के सोशल मीडिया का पारा गर्म कर देती हैं।