भारतीय टीम ने तीसरा मैच जीतकर टी-20 के रोमांच को बढ़ा दिया है, और इस बढ़ते रोमांच में तड़का लगाया हार्दिक के खुली चुनौती ने | उन्होंने वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरन को सीधेसीधे ललकारा है | जिसका मतलब है की भारत और वेस्ट इंडीज के बिच खेला जाने वाला चौथा टी-20 मैच अब और भी रोचक होगा | इसमें फैंस को भी थोड़ा और मसाला देखने को मिल सकता है |

आपको बता दे की भारत, वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीसरा टी-20 मैच जीत गया है | लेकिन मजा तो अब चौथे टी-20 मैच में आएगा, क्योंकि तीसरे टी-20 में जीत के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने निकोलस पूरन को खुला चैलेंज दिया है | उन्हें सीधेसीधे टारगेट किया और कहा कि दम है तो मेरे खिलाफ रन बनके दिखाओ | हार्दिक जब ऐसा कह रहे थे, तब पूरन भी वहीं खड़े थे, और उनकी बातें सुन रहे थे | उस वक्त तो पूरन ने पंड्या की बातों पर रिएक्ट करने के बजाए शांत रहना मुनासिब समझा, लेकिन क्या ये शांति कहीं आने वाले तूफ़ान की चेतावनी तो नहीं ? क्योंकि, जिस मिजाज के पूरन खिलाड़ी हैं, तो वे जवाब देना चाहेंगे, और ये भी जानना चाहेंगे कि पंड्या की पोटली में मेरी कौन सी कमजोरी है , जिसके दम पर उन्होंने ओपन चैलेंज किया |

आगे पंड्या ने कहा कि हमें पता है कि वो इस वक्त मेरी बातें सुन रहे हैं, और अगर पूरन को लगता है कि वो मेरी गेंदों को मार सकते हैं तो ऐसा करके दिखाएं | हम उम्मीद करेंगे कि चौथे टी-20 में वो मेरे खिलाफ अपना दम दिखायेंगे और ऐसा करते हुए अपना विकेट दे देंगे |

इसके बाद पंड्या ने कहा कि निकोलस पूरन के अंतिम ओवेर्स में बल्लेबाजी करने आने से भारत को मदद मिली | हमें तेज के ओवर बाद के लिए रखने में मदद मिली और साथ ही अक्षर से 4 ओवर की गेंदबाजी भी कराई | अगर निक्की मारना चाहता है तो उसे मेरे खिलाफ मारने दो, मैं ऐसी प्रतिस्पर्धा का आनंद लेता हूं | मुझे पता है कि वह सुनेगा और चौथे टी-20 में मुझ पर कड़ा प्रहार करेगा |

आपको बता दे कि पंड्या और पूरन का टी-20 इंटरनेशनल में 7 बार आमनासामना हुआ है | जिसमें पूरन ने पंड्या के खिलाफ 42 रन बनाए हैं और सिर्फ 1 बार अपना विकेट दिया है | अब देखना होगा चौथे टी-20 में ये चैलेंज किस करवट बैठेगा |

आपको क्या लगता है इन दोनों खिलाडीयों में कौनसा खिलाड़ी बाजी मारेगा |

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *