तीसरे टी-20 मैच में वेस्ट इंडीज को 7 विकेट से हराने के बाद, भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने स्वीकार किया कि उनके वनडे में आकड़े वास्तव में ख़राब हैं, और वे टी-20 के आदी हैं लेकिन उसे सुधारना और अपने पर विश्वास रखना उनपे निर्भर करता है | आपको बता दे कि भारत प्रोविडेंस में खेले गये तीसरे टी-20 में मुकाबले में 7 विकेट से जीत हासिल कि है | इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने 44 गेंदों में 83 रन की शानदार पारी खेली | सूर्या ने मैच जिताऊ पारी के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि “ईमानदारी से कहूं तो मेरे वनडे आकड़े बिलकुल ख़राब हैं और इसे स्वीकार करने में कोई शर्म नहीं है |” आगे उन्होंने कहा कि “हम सभी ईमानदारी के बारे में बात करते हैं और आपको ऐसा करना होगा लेकिन आप कैसे सुधार सकते हैं यह अधिक महतवपूर्ण है |” मेरे कप्त्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने मुझसे कहा है कि यह एक ऐसा प्रारूप है जिसे आपने ज्यादा नहीं खेला है इसलिए आपको इसे और अधिक खेलना होगा और इसके बारे में सोचना होगा | हम चाहते हैं कि आप जब आखिरी के 15 से 18 ओवर में बल्लेबाजी के लिए जाए तो आप 45 से 50 गेंद खेलें और आप उसी के अनुसार खेलें जिस अनुसार टीम को जरुरत हो | सूर्या ने आगे कहा कि “हमने बहुत सारे टी-20 खेले हैं, इसलिए एक आदत बन गयी है | हम नियमित रूप से टी-20 खेलते हैं और हमें बस खुद को अभिव्यक्त करने की जरुरत है | वनडे एक चुनौतीपूर्ण प्रारूप है | ऐसा इसलिए है, क्योंकि आपको स्थिति के अनुसार बल्लेबाजी करनी होती है | उदाहरण के लिए, यदि विकेट जल्दी गिर जाते हैं, तो आपको बिच में समय बिताने की जरुरत है, इसके बाद आपको रन प्रति बॉल खेलने होगा और फिर अंत में इसे टी-20 खेल की तरह खेलना होता है | आपको बता दे कि सूर्यकुमार यादव ने अभी तक 26 वनडे मैच खेले हैं और 511 रन बनाएं हैं, जिसमें केवल 2 अर्द्धशतक लगाये हैं | और टी-20 में 51 मैच में 1780 रन बनाएं हैं | जिसमें 3 शतक और 14 अर्द्धशतक शामिल है | टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में वे चौथे स्थान पर आ गये हैं | आपको क्या लगता है सूर्यकुमार यादव केवल टी-20 के बल्लेबाज हैं या वे वनडे भी अच्छी खेल सकते हैं |