Placeholder canvas

ICC Awards 2022 : जानें किसने जीता कौन सा अवार्ड, देखें पूरी लिस्ट यहां

Bihari News

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल(ICC) ने साल 2022 के लिए अवार्ड्स की घोषणा कर दी है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान Babar Azam ने 2-2 अवार्ड पर कब्जा किया है. बाबर आजम को ‘ICC मेन्स वनडे क्रिकेटर ऑफ द इयर’ के साथ-साथ ‘मेन्स क्रिकेटर ऑफ द इयर’ भी चुना गया है. इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान Ben Stokes को ‘ICC मेन्स टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द इयर’ चुना गया है जबकि भारत के स्टार बल्लेबाज Suryakumar Yadav को ICC ने ‘मेन्स टी20 क्रिकेटर ऑफ द इयर’ चुना है.
एक नजर ICC अवार्ड्स 2022 पर –

Suryakumar Yadav

ICC मेन्स टी20 क्रिकेटर ऑफ द इयर – Suryakumar Yadav(सूर्यकुमार यादव) (भारत)

ICC विमेंस टी20 क्रिकेटर ऑफ द इयर – Tahlia McGrath(तालिया मैक्ग्रा) (ऑस्ट्रेलिया)

ICC इमर्जिंग मेन्स क्रिकेटर ऑफ द इयर – Marco Jansen(मार्को जेंसन) (दक्षिण अफ्रीका)

ICC इमर्जिंग विमेंस क्रिकेटर ऑफ द इयर – Renuka Singh(रेणुका सिंह) (भारत)

Richard Illingworth

ICC अंपायर ऑफ द इयर – Richard Illingworth(रिचर्ड इलिंगवर्थ)

ICC मेन्स ODI क्रिकेटर ऑफ द इयर – Babar Azam(बाबर आजम) (पाकिस्तान)

ICC विमेंस ODI क्रिकेटर ऑफ द इयर – Nat Sciver(नैट स्काईवर) (इंग्लैंड)

ICC मेन्स टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द इयर – Ben Stokes(बेन स्टोक्स) (इंग्लैंड)

Nat Sciver

Rachel Heyhoe Flint Trophy for ICC Women’s Cricketer of the Year(ICC विमेंस क्रिकेटर ऑफ द इयर) – Nat Sciver(नैट स्काईवर) (इंग्लैंड)

Babar Azam

Sir Garfield Sobers Trophy for ICC Men’s Cricketer of the Year(ICC मेन्स क्रिकेटर ऑफ द इयर) – Babar Azam(बाबर आजम) (पाकिस्तान)

इसके अलावा ICC ने साल 2022 के लिए सभी तीनों प्रारूपों के टीम ऑफ द इयर की भी घोषणा की.
‘2022 मेन्स टेस्ट टीम ऑफ द इयर’ का कप्तान बेन स्टोक्स को बनाया गया है. टेस्ट टीम ऑफ द इयर में सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी Rishabh Pant जगह बना पाए हैं. टीम में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों का दबदबा है.
ICC मेन्स टेस्ट टीम ऑफ द इयर 2022 :

Usman Khawaja, Kraigg Brathwaite, Marnus Labuschagne, Babar Azam, Jonny Bairstow, Ben Stokes(captain), Rishabh Pant(WK), Pat Cummins, Kagiso Rabada, Nathan Lyon, James Anderson.

ICC मेन्स टी20 टीम ऑफ द इयर में भारत के 3 खिलाड़ियों को जगह मिली है, वो हैं विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या. वहीं टीम की कप्तानी इंग्लैंड के Jos Buttler को मिली है. टीम में सबसे अधिक भारत के ही खिलाड़ी शामिल हैं.
2022 ICC मेन्स टी20 टीम ऑफ द इयर :

Jos Buttler(C/WK), Mohammad Rizwan, Virat Kohli, Suryakumar Yadav, Glenn Phillips, Sikandar Raza, Hardik Pandya, Sam Curran, Wanindu Hasaranga, Haris Rauf, Josh Little.

ICC ODI टीम ऑफ द इयर की भी घोषणा हुई है, जिसका कप्तान बाबर आजम को बनाया गया है. वनडे टीम ऑफ द इयर में भारत के 2 खिलाड़ियों को जगह मिली है. ICC ODI टीम ऑफ द इयर 2022 :

Babar Azam(captain), Travis Head, Shai Hope, Shreyas Iyer, Tom Latham(WK), Sikandar Raza, Mehindy Hasan Miraz, Alzarri Joseph, Mohammad Siraj, Trent Boult, Adam Zampa.

Leave a Comment