Placeholder canvas

ICC की सबसे मूल्यवान टीम में टीम इंडिया के 3 स्टार खिलाड़ियों को मिला स्थान

Bihari News

सोमवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल(ICC) ने हाल ही में संपन्न हुए ICC MEN’S T20 WORLD CUP की अपनी सबसे मूल्यवान टीम का ऐलान किया है. इस टीम में सिर्फ 2 भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है. ICC की मूल्यवान टीम में 6 अलग-अलग देशों के खिलाड़ियों ने जगह बनाई है. चैंपियन इंग्लैंड, रनर-अप पाकिस्तान, सेमीफाइनलिस्ट भारत और न्यूजीलैंड के अलावा जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों ने टीम में जगह बनाई है.

इंग्लैंड के कप्तान और सलामी बल्लेबाज Jos Buttler, उनके पार्टनर Alex Hales और तेज गेंदबाज Sam Curran ने मूल्यवान टीम में अपना स्थान बनाया है. इमं तीनों ने इंग्लैंड को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया था. न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज Glenn Phillips ने भी शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम में जगह बनाई है.
टूर्नामेंट के लीडिंग रन स्कोरर Virat Kohli, पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज Shaheen Shah Afridi और जिम्बाब्वे के स्टार Sikandar Raza लाइन-अप में शामिल हैं.


नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली ने पूरे टूर्नामेंट में 98.66 की औसत से 296 रन बनाए थे. पहले ही मैच में उन्होंने नाबाद 82 रन बनाए थे और भारत को चीर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत दिलाई थी. इसके बाद कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 64 रन, नीदरलैंड के खिलाफ नाबाद 62 रन और सेमीफाइनल में 50 रन बनाए थे.


कोहली के अलावा टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज Suryakumar Yadav ने भी टीम में जगह बनाई है. सूर्या के लिए भी टूर्नामेंट शानदार रहा था. बेहतरीन फॉर्म में चल रहे सूर्या ने टूर्नामेंट में नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए 239 रन बनाए थे. वो टूर्नामेंट के दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. सूर्या ने भी पूरे टूर्नामेंट में 3 अर्धशतक लगाए थे. सूर्या का स्ट्राइक रेट उन्हें बाकी बल्लेबाजों से अलग करता है. टूर्नामेंट के 6 पारियों में सूर्या का स्ट्राइक रेट 189.68 का रहा था.

इस टीम को चुना एक सेलेक्शन पैनल ने, जिसमें कमेंटेटर, पत्रकार और पूर्व इंटरनेशनल खिलाड़ी शामिल थे. इस पैनल में थे Ian Bishop(Convener & Commentator), Mel Jones(commentator), Shivnarine Chanderpaul(ICC Hall of Famer), Partha Bhaduri(Journalist, The Times of India), Wasim Khan(ICC General Manager of Cricket).

ICC T20 वर्ल्ड कप 2022 की मोस्ट वैल्युएबल टीम : –

Alex Hales (England) – 42.40 की औसत से 212 रन
Jos Buttler (c/wk) (England) – 45.00 की औसत से 225 रन और 9 आउट
Virat Kohli (India) – 98.66 की औसत से 296 रन
Suryakumar Yadav (India) – 59.75 की औसत से 239 रन.
Glenn Phillips (New Zealand) – 40.20 की औसत से 201 रन
Sikandar Raza (Zimbabwe) – 27.37 की औसत से 219 रन, और 15.60 की औसत से 10 विकेट
Shadab Khan (Pakistan) – 24.50 की औसत से 98 रन और 15 की औसत से 11 विकेट
Sam Curran (England) – 11.38 की औसत से 13 विकेट
Anrich Nortje (South Africa) – 8.54 की औसत से 11 विकेट
Mark Wood (England) – 12 की औसत से 9 विकेट
Shaheen Shah Afridi (Pakistan) – 14.09 की औसत से 11 विकेट
12th player: Hardik Pandya (India) – 25.60 की औसत से 128 रन और 18.25 की औसत से 8 विकेट.

12वें खिलाड़ी के रूप में हार्दिक पंड्या को जगह मिली है. इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में हार्दिक ने 63 रनों की धुआंधार पारी खेली थी. इसके अलावा सुपर-12 स्टेज में उन्होंने पाकिस्तान, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के खिलाफ कई प्रमुख विकेट लिए थे. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी हार्दिक ने 40 रन बनाए थे.

Leave a Comment