भारत की टीम इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर है. इसी बीच दक्षिण अफ्रिका में भारतीय टीम के दौरे का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. बता दें कि भारत की टीम 10 दिसंबर से 24 जनवरी तक दक्षिण अफ्रिका का दौरा करेगी. जिसमें 3 टी-20 और 3 वनड़े और 2 टेस्ट मैच होने हैं.
दक्षिण अफ्रिका में होने वाला मैचों की शेड्यू में पहला टी-20 मुकाबला 10-दिसंबर को डरबन में देखा जाएगा. जबकि 12-दिसंबर को दूसरा टी 20आई, मुकाबला गकेबरहा में खेला जाएगा वहीं तीसरा मुकाबला 14-दिसंबर टी 20आई जोहान्सबरर्ग में खेला जाएगा. वहीं वन-डे की बात करें तो 17-दिसंबर को पहला वनडे जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा, वहीं दूसरा मुकाबला 19-दिसंबर को गकेबरहा खेला जाएगा, वहीं तीसरा मुकाबला 21-दिसंबर को खेला जाएगा. वहीं टेस्ट मैचों की बात करें तो 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन में खेला जाएगा तो वहीं दूसरा मुकावला 3 जनवरी से 7 जनवरी 2024 तक खेला जाएगा. यह मैच केपटाउन में खेला जाएगा.