श्रीलंका में होने वाले एशिया कप और भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का कोर ग्रुप फाइनल हो गया है | इन दोनों टूर्नामेंट में भारतीय टीम कुल 18 खिलाडीयों को आगे बढाने वाली है | बीसीसीआई इन 19 खिलाडीयों में से किन 15 खिलाडीयों को मौका देगा ये देखने वाली बात होगी | आपको बता दे की सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन वेस्ट इंडीज दौरे पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं सके हैं | ऐसे में इन दोनों की टॉप 15 में जगह नहीं दिख रही है | इसके अलावा अतिरिक्त तेज गेंदबाज के रूप में जयदेव उनादकट और शार्दुल ठाकुर में से किसी एक को जगह मिल सकती है |

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, भारत एशिया कप और आस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलु सीरीज के लिए 18 में से 15 खिलाडीयों का चयन कर सकता है | जयदेव उनाद्कट और शार्दुल ठाकुर को श्रीलंका में होने वाले एशिया कप और आस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की घरेलु सीरीज में मौका मिलना तय है | वहीं चोटिल राहुल और अय्यर के आ जाने से भारत की स्थिति और मजबूत हो जाएगी |

भारतीय टीम अभी भी अतिरिक्त तेज गेंदबाज और तीसरे स्पिनर को लेकर स्पष्ट नहीं है | जसप्रीत बुमराह ने चोट से उबरने के बाद वापसी कर ली है, और उनका वर्ल्ड कप खेलना तय है | मोहम्मद शमी और सिराज का भी वर्ल्ड कप खेलना लगभग तय माना जा रहा है | हार्दिक पंड्या को वर्ल्ड कप में चौथे रिजर्व तेज गेंदबाज की भूमिका निभाने की उम्मीद है | वे प्रत्येक मैच में 6 से 8 ओवर गेंदबाजी करते नज़र आयेंगे |

अगर बात की जाए शार्दुल या उनादकट की तो शार्दुल ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 3 वनडे मैचों में 8 विकेट लेकर अपनी दावेदारी को मजबूत किया है वहीं जयदेव उनादकट को उन्हें बाएं हाँथ के तेज गेंदबाज होने का फायदा मिल सकता है |
जहाँ तक टॉप-15 में तीसरे स्पिनर का सवाल है तो इसमें रविन्द्र जडेजा और कुलदीप यादव तय माने जा रहे हैं, लेकिन तीसरे स्पिनर में यजुर्वेंद चहल या अक्षर पटेल में से किसी एक को मौका मिलने की संभावना है |

एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए भारत की संभावित कोर ग्रुप :- रोहित शर्मा(कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविन्द्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, अक्षर पटेल, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मुकेश कुमार, यजुर्वेंद चहल |

आप इस 18 खिलाडीयों में और किसी को देखना चाहते हैं तो इस पर हमें अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दे |

 

 

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *