Placeholder canvas

भारत ने जिम्बाब्वे को 71 रन से हराया, सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मुकाबला

Bihari News

भारत और जिम्बाब्वे के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में लीग स्टेज का आखिरी मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबलों को भारतीय टीम ने 71 रनों से जीत टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड बना दिया है। भारत ने 5 में से 4 मैच जीते है बाकी टीमें सिर्फ तीन मैच ही जीत पाई थी। भारत के साथ ग्रुप 2 से क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम पाकिस्तान बन गई है। जिसमें बांग्लादेश को हराकर जगह बनाई। भारत अब अपना सेमीफाइनल मुकाबला 10 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ खेलती हुई नजर आएगी। वही पाकिस्तान की भिड़ंत न्यूजीलैंड से 9 अक्टूबर को होगी। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 186 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल ने अर्धशतकीय पारी खेली। वही रोहित शर्मा एक बार फिर विफल रहे और 15 रन बनाकर आउट हो गए।

सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर अपने जबरदस्त फॉर्म में होने का उद्धरण दे दिया है। सेमीफाइनल से पहले केएल राहुल भी गजब के फॉर्म में नजर आ रहे है। उन्होंने लगातार दो मैचों में दो अर्धशतक लगाए है। स्काई ने 25 गेंद पर 61 रन की तूफानी पारी खेली तो वही राहुल ने 35 गेंद पर 52 रन बनाए। इन दिनों की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत एक विशाल स्कोर खड़ा कर पाया। जवाब में जिम्बाब्वे की टीम मात्र 115 रनों ही बना पाई, जिम्बाब्वे की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और पहली ही गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने वेस्ले मधेवेरे को विराट कोहली के हाथों कैच आउट करवाया। इसके बाद दूसरे ओवर में अर्शदीप सिंह ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई। रेजिस चकबवा भी खाता खोले बिना ही पवेलियन की ओर चले गए। इसके बाद आए राम गया राम का सिलसिला चालू हो गया और महज 50 रनों के अंदर ही जिम्बाब्वे ने 5 विकेट को दिए थे। इसके बाद सिकंदर राजा और रयान बर्ल ने कुछ रन जरूर जोड़े मगर अश्विन ने बर्ल को 35 रनों के स्कोर पर बोल्ड कर भारत को एक और सफलता दिलाई। जिसके बाद पूरी की पूरी टीम बस थोड़ी देर में सिमट गई और 115 रनों पर ऑल आउट हो गई। भारत को 71 रनों से विशाल जीत मिली। भारत की ओर से आर अश्विन ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए। भारत सेमीफाइनल के लिए पहले ही क्वालीफाई कर गया था मगर अब इस जीत से वह टेबल पर टॉप किया है जिसके चलते हमे हर बार सेमीफाइनल में हराने वाली न्यूजीलैंड की टीम से सामना नहीं करना पड़ेगा। भारत 10 नवंबर को एडिलेड के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा सेमीफाइनल मैच खेलेगा। इस वर्ल्ड कप में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला होने के समीकरण बन गए है। हम आशा करते है भारतीय टीम इंग्लैंड को पटखनी देकर फाइनल में जगह बनाए।

Leave a Comment