नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को हराकर पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल के रास्ते खोले थे जिसके बाद पाकिस्तान ने उस रास्ते पर चलकर सेमीफाइनल की राह तय कर ली है। बांग्लादेश को पाकिस्तान से करारी हार का सामना करना पड़ा है इसी के साथ वह टी 20 विश्व कप से बाहर भी हो गया है। बात करे सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों की तो उसमे ग्रुप 1 से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने अंतिम-4 में पहले ही जगह बना चुकी है अब पाकिस्तान और भारत भी ग्रुप 2 से सेमीफाइनल जगह बना ली है भारत अभी जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच खेल रहा है और उम्मीद है की जीत भी लेगा जिसके बाद वह टेबल में नंबर 1 पर फिनिश करेगा और दूसरे ग्रुप की दूसरी नंबर की टीम इंग्लैंड ने सेमिफनल में लड़ाई करेगा। वही पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड से दो दो हाथ करती हुई नजर आएगी। पाकिस्तान न्यूजीलैंड से अभी तक एक भी बार टी 20 वर्ल्ड कप में नहीं हरा है ऐसे में पाकिस्तान फाइनल में जगह बना सकते है वही इंग्लैंड को भारत भी पटखनी देकर फाइनल में पहुंच सकता है। और हमें एक बड़ा फिर 2007 टी 20 वर्ल्ड कप वाला फाइनल मुकाबला देखने को मिल सकता है।

मैच की बात करे तो बांग्लादेश के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। बांग्लादेश की बल्लेबाजी बुरी तरह फेल हुई और मात्र 127 रन ही बना पाई। शुरुआत बांग्लादेश से बेहतर की की थी मगर निरंतर अन्तराल पर विकेट खोते रहने के कारण बांग्लादेश सम्मानजनक स्कोर तक नहीं पहुंच पाई। तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और 4 विकेट झटक कर बांग्लादेश के बल्लेबाजी यूनिट की कमर तोड़ दी। जवाब में पाकिस्तान की टीम की शुरुआत अच्छी रही उन्होंने कोई विकेट नहीं खोया मगर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने उम्मीद से ज्यादा गेंदे खेली और कोई भी बल्लेबाज फॉर्म में नहीं नजर आया। गिरते पड़ते ही सही दोनो ने मिलकर 57 रन की साझेदारी करके टीम को जीत के करीब पहुंचाया। अंत में हरीश की ने तेज गति से 30 रन बनाए जिसके चलते। पाकिस्तान ने 11 गेंद शेष रहते 5 विकेट से यह मैच जीत लिया। पाकिस्तान की इस जीत के बाद एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होने की उम्मीद जगी है और हर फैन एक बार फिर भारत को पाकिस्तान को धूल चटाते हुए देखना चाहते है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *