Placeholder canvas

IND VS NZ 2nd T20 : ईशान या गिल, कौन करेंगे पंत के साथ पारी की शुरुआत ? दूसरे टी20 में इस प्लेइंग-11 के साथ उतरेगी टीम इंडिया !

Bihari News

Hardik Pandya की कप्तानी वाली टीम इंडिया रविवार, 20 नवंबर को बे ओवल में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टी20 मुकाबला खेलने उतरेगी. 3 मैचों की सीरीज में पहला मैच बारिश की वजह से बिना एक भी गेंद डाले रद्द हो गया था. युवाओं से सजी भारतीय टीम को खेलते देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
दरअसल न्यूजीलैंड दौरे पर गई भारतीय टीम में बड़े बदलाव हुए हैं. टीम मैनेजमेंट ने कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है. मैनेजमेंट ने Rohit Sharma, Virat Kohli, KL Rahul जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया है. इसके अलावा टीम इंडिया के हेड कोच Rahul Dravid भी छुट्टी पर हैं, उनकी जगह नेशनल क्रिकेट अकैडमी(NCA) अध्यक्ष VVS Laxman न्यूजीलैंड दौरे पर कोच की भूमिका में हैं.

भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर 3 मैचों की टी20आई सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी. टी20 सीरीज में Hardik Pandya टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे जबकि युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज Rishabh Pant को उनका डेप्युटी बनाया गया है. वनडे सीरीज में बाएं हाथ के अनुभवी सलामी बल्लेबाज Shikhar Dhawan टीम इंडिया का नेतृत्व करेंगे.

प्लेइंग 11 को लेकर दुविधा

पहला टी20 तो बारिश की भेंट चढ़ गया लेकिन अब दूसरे टी20आई में भारत की प्लेइंग 11 को लेकर असमंजस की स्थिति है. अनुभवी तेज गेंदबाज Bhuvneshwar Kumar एक कैलेंडर इयर में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बनने से मात्र 4 विकेट दूर हैं, लेकिन क्या उन्हें प्लेइंग-11 में शामिल किया जाएगा, ये बड़ा सवाल है. जो 36 विकेट उन्होंने लिए हैं, वो गेंदबाजी के अनुकूल पिचों पर लिया है लेकिन जहां पिच थोड़ी से भी फ्लैट या यूं कहें बल्लेबाजों के अनुकूल रहती है, भुवनेश्वर बेअसर नजर आते हैं, उनकी जमकर पिटाई भी होती है. अगर भुवी को खिलाते हैं तो Umran Malik और Mohammad Siraj की जोड़ी को मजबूत कीवी टीम के सामने परखने का मौका नहीं मिलेगा.

उमरान मलिक, भारत के एक्सप्रेस पेसर, को अभी तराशने और निखारने की जरुरत है, और इसके लिए उनको ज्यादा से ज्यादा मैचों में मौके देने होंगे. पाकिस्तान ने दिखाया कि एक्सप्रेस पेस क्या कारनामा कर सकता है.

इशान या गिल ? ओपनर का चयन ?

जैसे ही टी20 सीरीज के लिए Rishabh Pant को उपकप्तान बनाया गया, ये तय हो गया कि वो ओपनिंग करेंगे लेकिन उनके जोड़ीदार कौन होंगे ? क्या वो Shubhman Gill होंगे या फिर बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज Ishan Kishan?
शुभमन गिल का पलड़ा भारी लग रहा है क्योंकि एक तो इशान किशन को पेस और स्विंग के आगे मुश्किल होती है और फिर टॉप-ऑर्डर में 2 लेफ्ट-हैंडर हो जाएंगे, गिल के रहते फिर लेफ्ट और राईट हैंड कॉम्बिनेशन हो जाएगा.

कप्तान और कोच को Shreyas Iyer और Deepak Hooda के बीच में भी चुनाव करना होगा. हूडा गेंदबाजी भी कर सकते हैं. अगर कप्तान दोनों को टीम में रखना चाहेंगे तो उन्हें इशान किशन को बाहर करना होगा.

Sanju Samson, कप्तान Hardik Pandya दो बल्लेबाज रहेंगे Suryakumar Yadav के साथ जो पारी को फिनिश करेंगे.

गेंदबाजी क्रम ?

लेग स्पिनर Yuzvendra Chahal का खेलना तय माना जा रहा है, 2022 टी20 वर्ल्ड कप में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. उनके साथ दूसरे स्पिनर होंगे Washington Sundar, जो लंबे समय के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं. तेज गेंदबाज के रूप में Harshal Patel और Arshdeep Singh का खेलना तय माना जा रहा है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20आई में भारत की संभावित प्लेइंग-11 : Rishabh Pant(wk), Shubhman Gill, Shreyas Iyer, Suryakumar Yadav, Deepak Hooda, Sanju Samson, Hardik Pandya(c), Washington Sundar, Yuzvendra Chahal, Harshal Patel, Arshdeep Singh.

Squads-

India: Hardik Pandya (captain), Rishabh Pant (vc and wk), Shubman Gill, Suryakumar Yadav, Sanju Samson, Shreyas Iyer, Ishan Kishan (wk), Deepak Hooda, Yuzvendra Chahal, Kuldeep Yadav, Washington Sundar, Harshal Patel, Bhuvneshwar Kumar, Umran Malik, Mohammed Siraj, Arshdeep Singh

New Zealand: Kane Williamson (captain), Devon Conway, Finn Allen, Glenn Phillips, Devon Cinway, Daryl Mitchell, Adam Milne, Michael Bracewll, Ish Sodhi, Mitchell Santner, Lockie Ferguson, Tim Southee, Blair Tickner.

भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा टी20 मैच दोपहर 12 बजे(भारतीय समयानुसार) से शुरू होगा, जिसका सीधा प्रसारण Amazon Prime एप पर किया जाएगा.

Leave a Comment