skip to content

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पंत बाहर सूर्या की हुई वापसी

Bihari News

3 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. इसमें कुछ हैरान करने वाले फैसले लिए गए हैं. सबसे पहले आपको बता दें कि भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ घर में 3 मैचों की टी20 सीरीज और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. टी20 सीरीज की शुरुआत 3 जनवरी से हो रही है. इस दिन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत बनाम श्रीलंका पहला टी20 मैच खेला जाएगा. इस विडियो में हम आपको बताएंगे टीम इंडिया के स्क्वाड के बारे में. ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को टी20 आई सीरीज में टीम की कप्तानी सौंपी गई है जबकि वनडे सीरीज में रोहित शर्मा वापस आ जाएंगे. कुछ डेब्यू भी हो सकते हैं, टी20 स्क्वाड में कुछ नए चेहरे शामिल किए गए हैं. विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को आराम दिया गया है वहीं वनडे सीरीज में तेज गेंदबाज उमरान मलिक की वापसी हुई है.

वनडे स्क्वाड से शिखर धवन की छुट्टी हो गई है और उनकी जगह शुभमन गिल को शामिल किया गया है. पंत को ना टी20 में और ना ही वनडे टीम में शामिल किया गया है जबकि हार्ड हिटिंग सूर्यकुमार यादव वापसी करेंगे. तेज गेंदबाजों में उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह की वापसी हुई है. कुलदीप यादव और युज्वेंद्र चहल की ‘कुलचा’ जोड़ी देखने को मिलेगी. इन दोनों के अलावा अक्सर पटेल और वाशिंगटन सुंदर भी होंगे. वनडे स्क्वाड में मोहम्मद शमी भी होंगे. जसप्रीत बुमराह और रवीन्द्र जडेजा का अभी भी इंतजार है.


दिलचस्प बात ये है कि टी20 आई सीरीज में कप्तानी करने वाले हार्दिक पंड्या को वनडे सीरीज में उपकप्तान बनाया गया है, वो भी केएल राहुल की मौजूदगी में. यानी मैनेजमेंट लीडरशिप को लेकर अपनी रणनीति साफ करना चाहती है.

सबसे पहले आपको श्रीलंका के खिलाफ होने वाले टी20 आई सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड के बारे में बता दूं

हार्दिक पंड्या(कप्तान), राहुल त्रिपाठी, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, अक्सर पटेल, दीपक हूडा, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशनअ(wk), संजू सैमसन(wk), अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मुकेश कुमार, शिवम मावी, उमरान मलिक, युज्वेंद्र चहल.

शेड्यूल(टी20 सीरीज)  –

3 जनवरी – 1st t20 – वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

5 जनवरी – 2nd t20 – MCA स्टेडियम, पुणे

7 जनवरी – 3rd t20 – सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, गुजरात. (7 pm)

अब एक नजर वनडे स्क्वाड पर –

Rohit Sharma (C), Hardik Pandya (VC), Shubman Gill, Virat Kohli, Suryakumar Yadav, Shreyas Iyer, KL Rahul, Ishan Kishan, Washington Sundar, Yuzvendra Chahal, Kuldeep Yadav, Axar Patel, Mohammad Shami, Mohammed Siraj, Umran Malik, Arshdeep Singh.

शेड्यूल(वनडे सीरीज) Schedule for ODI Series

1st ODI – January 10, 2023- Barsapara Cricket Stadium, Guwahati (2 PM IST)

2nd ODI – January 12, 2023- Eden Gardens, Kolkata (2 PM IST)

3rd ODI – January 15, 2023- Greenfield International Stadium, Thiruvananthapuram (2 PM IST)

Leave a Comment