Placeholder canvas

IPL 2023 : 200 के साथ जडेजा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने

Bihari News

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा ने बुधवार को 200 टी20 विकेट पूरे कर लिए. जडेजा ने यह उपलब्धि आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के दौरान चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में हासिल की. रवीन्द्र जडेजा एक बार फिर चेन्नई के सबसे सफल गेंदबाज के रूप में उभरे, उन्होंने अपने 4 ओवर के कोटे में सिर्फ 21 रन देते हुए 2 विकेट चटकाए. इसके साथ इस आईपीएल सीजन में उनके विकेटों की संख्या 6 हो गई. इस सीजन विकेटों के लिहाज से वो चेन्नई के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं, पहले नंबर पर तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे हैं, जिन्होंने 7 विकेट चटकाए हैं. ओवरऑल टॉप गेंदबाजों की बात करें तो रवीन्द्र जडेजा पांचवें नंबर पर हैं. नंबर 1 पर 10 विकेटों के साथ राजस्थान के स्पिनर युज्वेंद्र चहल हैं, लखनऊ सुपरजायंट्स के मार्क वुड 9 विकेटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं, गुजरात टाइटन्स के राशिद खान तीसरे स्थान पर हैं, उनके नाम 8 विकेट हैं वहीं चौथे पायदान पर 7 विकेटों वाले तुषार देशपांडे खड़े हैं. एक टी20 करियर में 200 विकेट और 2000 रन बनाने वाले वो पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. जडेजा ने राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में 2 विकेट चटकाने के अलावा 15 गेंदों पर 27 रनों की पारी खेली थी.

रवीन्द्र जडेजा ने 296 टी20 मुकाबलों में 30.25 की औसत और 7.54 की इकॉनमी से 200 विकेट चटकाए हैं. जडेजा ने भारत के लिए 64 टी20 अंतराष्ट्रीय मैचों में 28.49 की औसत और 7 की इकॉनमी से 51 विकेट झटके हैं.

टी20 इंटरनेशनल के टॉप-5 विकेट-टेकर्स हैं बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (136 विकेट), न्यूजीलैंड के टिम साउदी(134 विकेट), अफगानिस्तान के राशिद खान(129 विकेट), न्यूजीलैंड के ही इश सोडी(115 विकेट), और श्रीलंका के लसिथ मलिंगा(107 मैच). भारत के लिए युज्वेंद्र चहल टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, उनके नाम 91 विकेट दर्ज हैं.

रवीन्द्र जडेजा की बात करें तो अपने 15 साल के आईपीएल करियर में वो चेन्नई सुपरकिंग्स, राजस्थान रॉयल्स और आईपीएल की दो निष्कासित टीम गुजरात लायंस और कोच्ची टस्कर्स केरेला का हिस्सा रहे हैं. 214 आईपीएल मुकाबलों में उनके नाम 138 विकेट दर्ज हैं. आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में जडेजा 11वें नंबर पर हैं. आईपीएल के टॉप-5 विकेट-टेकर्स हैं ड्वेन ब्रावो(183 विकेट), युज्वेंद्र चहल(176 विकेट), लसिथ मलिंगा(170 विकेट), अमित मिश्रा(169 विकेट) और रविचंद्रन अश्विन(163 विकेट).

ओवरऑल टी20 क्रिकेट के टॉप-5 विकेट-टेकर्स हैं ड्वेन ब्रावो(615 विकेट), राशिद खान(536 विकेट), वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर सुनील नरेन(484 विकेट), साउथ अफ़्रीकी स्पिनर इमरान ताहिर(469 विकेट), शाकिब अल हसन(451 विकेट).

दोस्तों आईपीएल 2023 में पिछले कुछ दिनों से बड़े ही जबरदस्त मैच देखने को मिल रहे हैं. व्यूरशिप के रिकॉर्ड टूट रहे हैं. बुधवार, 12 अप्रैल को चेन्नई बनाम राजस्थान मुकाबले में व्यूअरशिप के सारे पुराने रिकॉर्ड टूट गए. जब चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बैटिंग कर रहे थे तब करीब 2.2 करोड़ लोग ऑनलाइन मैच का लुफ्त उठा रहे थे. यह मैच इस सीजन का अबतक का सबसे अधिक देखा जाने वाला मैच था. क्योंकि धोनी बल्लेबाजी कर रहे थे. हालांकि धोनी अपनी टीम को विनिंग सिक्स लगाकर जीत नहीं दिला सके. दरअसल, अंतिम ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 21 रनों से चूके गए, संदीप शर्मा गेंदबाजी कर रहे थे और क्रीज पर थी धोनी और रविन्द्र जडेजा की जोड़ी, मगर यह जोड़ी सिर्फ 3 रनों से पीछे रह गई. संदीप शर्मा ने उस प्रेसर सिचुएशन में अंतिम 3 गेंदें शानदार तरीके से डाली जिसपर धोनी-जडेजा जैसे खिलाड़ी बड़े शॉट नहीं लगा सके.

Leave a Comment