Placeholder canvas

जगदीशन ने खेली लिस्ट-ए क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी, तमिलनाडु ने अरुणाचल को 435 रनों से हराया

Bihari News

देश में इस वक्त विजय हजारे ट्रॉफी खेली जा रही है. इसको लिस्ट-ए क्रिकेट कहते हैं. तमिलनाडु और अरुणाचल प्रदेश के बीच खेला गया मैच कई मायनों में ऐतिहासिक रहा और सच कहें तो यह मैच तमिलनाडु के बल्लेबाज N.Jagadeeshan (नारायण जगदीशन) के लिए यादगार बन गया.

M.Chinnaswamy Stadium में अरुणाचल की टीम ने टॉस जीतकर तमिलनाडु को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. लेकिन टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी तमिलनाडु के ओपनर Sai Sudarsan और Narayan Jagadeeshan ने किसी की नहीं चलने दी. दोनों ने ऐसी बल्लेबाजी की कि रिकॉर्ड ही बना दिया. दोनों ने पहले विकेट के लिए 416 रनों की साझेदारी. साईं सुदर्शन के रूप में तमिलनाडु का पहला विकेट गिरा, वो 102 गेंदों पर 154 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें उनके बल्ले से 19 चौके और 2 छक्के निकले. इसके बाद एन जगदीशन आउट हुए, लेकिन जगदीशन ने अपना काम कर दिया था. विकेटकीपर-बल्लेबाज ने 141 गेंदों पर 25 चौकों और 15 छक्कों की मदद से 277 रन बनाए. इसके बाद तमिलनाडु का कोई विकेट नहीं गिरा, Baba Aparajith और Baba Indrajith दोनों 31-31 रन बनाकर नाबाद लौटे. तमिलनाडु ने निर्धारित 50 ओवरों में 2 विकेट खोकर 506 रन बनाए.

इसके बाद तमिलनाडु की टीम ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए अरुणाचल की टीम को 28.4 ओवरों में महज 71 रनों पर ऑलआउट कर दिया. गेंदबाज M.Siddharth ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए. M.Mohammad और R.Silambarasan ने 2-2 विकेट झटके, वहीं R Sai Kishore को 1 विकेट मिला. अरुणाचल की तरफ से कप्तान Kamsha Yangfo ने सबसे अधिक 17 रन बनाए.

जगदीशन ने तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

277 रनों की पारी खेलकर तमिलनाडु के बल्लेबाज एन जगदीशन ने टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज Rohit Sharma का रिकॉर्ड तोड़ दिया. यह वनडे और लिस्ट-ए क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर है. बात अगर करें सबसे बड़े निजी स्कोर के बारे में तो यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम था. रोहित ने वनडे इंटरनेशनल में श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की पारी खेली थी. लिस्ट-ए की बात करें तो जगदीशन से पहले यह रिकॉर्ड एलेस्टेयर ब्राउन ने साल 2002 में 268 रनों की पारी खेली थी.

लिस्ट ए क्रिकेट की टॉप-5 पारियां

277(141) – एन जगदीशन(तमिलनाडु) – 2002
268(160) – एलेस्टेयर ब्राउन (सरे) – 2002
264(173)- रोहित शर्मा(भारत) – 2014
257(148)- डार्सी शॉर्ट(वेस्ट ऑस्ट्रेलिया) – 2018
248(150)- शिखर धवन(इंडिया-ए) – 2013

इसके अलावा जगदीशन की इस पारी के बदौलत तमिलनाडु की टीम ने लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.

लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर

तमिलनाडु – 506/2 बनाम अरुणाचल प्रदेश
इंग्लैंड – 498/4 बनाम नीदरलैंड
सरे – 496/4 बनाम ग्लसेस्टशायर
इंग्लैंड – 481/6 बनाम ऑस्ट्रेलिया
इंडिया ए – 458/4 बनाम लिसेस्टशायर

विजय हजारे ट्रॉफी में एन जगदीशन के बल्ले से खूब रन बरस रहे हैं. वह पिछली 5 पारियों में 5 शतक लगा चुके हैं. इस मामले में उन्होंने श्रीलंका के पूर्व महान बल्लेबाज Kumar Sangakkara का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

लिस्ट-ए क्रिकेट में लगातार पारियों में शतक

नारायण जगदीशन – 5 शतक
कुमार संगाकारा – 4 शतक
एल्वीरो पीटरसन – 4 शतक
देवदत्त पडिकल – 4 शतक.

नारायण जगदीशन घरेलु क्रिकेट में तमिलनाडु की तरफ से खेलते हैं और आईपीएल में भी वो चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेलते हैं. यह लिस्ट ए में सबसे बड़ी जीत भी है.

Leave a Comment