Placeholder canvas

खुशखबरी: बुमराह लौटे मैदान में, सोशल मीडिया पर शेयर किया विडियो

Bihari News

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह स्ट्रेस फ्रैक्चर की वजह से एशिया कप 2022 से बाहर हो गए थे. हालाँकि, उनकी वापसी फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे घरेलु सीरिज में की गयी थी. लेकिन एक बार फिर चोटिल होने के कारण वह टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए थे. वहीं, अब जसप्रीत बुमराह के हेल्थ से जुड़ा एक पॉजिटिव अपडेट सामने आया हैं. जिससे बुमराह के फैन्स और भारतीय टीम के बिच उनके वापसी की उम्मीद बढ़ गयी हैं. वहीं टीम इंडिया को एशिया कप 2022 और टी20 वर्ल्ड कप में बुमराह का न होना काफी खला भी था.

जानकरी के लिए बता दे कि बुमराह ने अपना एक विडियो सोशल मीडिया अकाउंट Instagram पर शेयर किया हैं. जो कि नेट्स सेशन का विडियो हैं. इस विडियो में बुमराह पूरी रफ़्तार के साथ गेंदबाजी की प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं. वहीं इस विडियो के सामने आने से बुमराह के फैन्स को काफी राहत मिली हैं. इसके साथ ही अगर भारतीय टीम की बात करे तो, उन्हें भी बड़ी राहत मिली है और उनके अन्दर यह उम्मीद जग गयी है कि आगे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट सीरिज के लिए बुमराह की मैदान पर वापसी हो सकती हैं. बट्टे चले कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाने वाला यह टेस्ट सीरिज अगले साल खेला जायेगा, जो कि भारत के लिए बहोत महत्वपूर्ण बताया जा रहा हैं. यह टेस्ट सीरिज ही भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में पहुंचाने का एकमात्र रास्ता हैं.वहीं, इस विडियो को शेयर करते हुए जसप्रीत बुमराह ने इस विडियो के कैप्शन में लिखा है, ” फुल थ्रोटल”. बता दे कि इससे पहले भी बुमराह के द्वारा अपने फिटनेस को लेकर अपने फैन्स के लिए अपडेट दिया गया था. जानकारी के लिए बता दे कि बुमराह के स्ट्रेस फ्रैक्चर को पूरी तरह से ठीक होने में कम से कम 5 से 6 महीने का समय लग सकता हैं. हालांकि, इसमें अच्छी बात यह है कि उन्हें अपने इस स्ट्रेस फ्राक्टुर को ठीक करने के लिए किसी प्रकार की सर्जरी से नहीं गुजरना पड़ा.

Leave a Comment