skip to content

इस बार माँ दुर्गा की सवारी हाथी, जाने धार्मिक दृष्टिकोण से शुभ है या अशुभ…

Bihari News

माँ दुर्गा की भक्ति का पर्व शारदीय नवरात्रि की शुरुआत इस बार 26 सितंबर से होने जा रही हैं जो 5 अक्टूबर तक चलेगी. बता दे कि इस बार माँ दुर्गा का आगमन का सवारी हाथी हैं. नवरात्री के दौरान लोग प्रतेक दिन अलग-अलग माँ देवी दुर्गा के रूपों का पूजन करते हैं . शारदीय नवरात्री के दौरान हिन्दू भक्त श्रद्धा के साथ 9 दिनों तक देवी की पूजा और फलाहार रखते हैं. कुछ भक्त ऐसे भी होते हैं जो सेंध नमक के साथ एक समय का भोजन भी करते हैं. ऐसी मान्यता है कि नवरात्रि में विधिवत पूजा-अर्चना करने से माता दुर्गा अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं और उन पर अपनी कृपा बनाये रखती हैं. चलिए अब हम आपको बताते है कि इस बार माँ दुर्गा के आगमन की सवारी को ज्योतिषियों के अनुसार शुभ माना गया हैं या अशुभ.शारदीय नवरात्रि के इन नौ दिनों में देवी दुर्गा की आराधना, व्रत, पूजा इत्यादि करने का विशेष महत्व होता है. इस वर्ष मां दुर्गा का आगमन हाथी पर हो रहा है. ज्योतिषियों के अनुसार इस बार माता दुर्गा की सवारी हाथी होने के कारण इस साल की नवरात्री लोगों के लिए काफी शुभ माना जा रहा हैं. आपको बता दे कि प्रतेक वर्ष माता किसी न किसी सवारी को अपना वाहन बना कर आती हैं. वहीं इस वर्ष उन्होंने अपने सवारी के रूप में हाथी को चुना हैं.

जानकारी के लिए बता दे कि हिन्दू शास्त्रों के अनुसार ऐसा कहना हैं कि अगर माँ दुर्गा का शारदीय नवरात्री रविवार या सोमवार से शुरू होती है तो उस वर्ष माँ दुर्गा की सवारी हाथी होती हैं. चुकीं इस वर्ष नवरात्री की शुरुआत सोमवार से शुरू हो रही हैं इसलिए माँ का आगमन हाथी पर हो रहा हैं. वहीं अगर हम धार्मिक दृष्टिकोण से देखे तो, हाथी से माँ दुर्गा का आना बहुत ही शुभ माना जाता हैं. हाथी जैसे पशु को ज्ञान का प्रतिक माना गया हैं. ऐसा मांबा जाता है कि जब माँ दुर्गा का आगमन हाथी से होता तो, उनके भक्तों के जीवन में सुख-समृद्धि की वृद्धि होती हैं और साथ ही उनमें ज्ञान भी भरता हैं.बताते चले की धार्मिक मान्यताओं में ऐसा भी कहा गया हैं कि जब नवरात्री की समाप्ति बुधवार और शुक्रवार को होती है तब माता रानी प्रस्थान यानी की विदाई लेने की भी सवारी हाथी से लेती हैं. यानी की माता दुर्गा की विदाई भी हाथी से ही होगी. ऐसा भी माना जा रहा है कि हाथी पर माता का जाना भारी बारिश का संकेत देता हैं.

Leave a Comment