Placeholder canvas

भारत के इस स्टार बल्लेबाज ने सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाज बनने की ओर बढ़ाया एक और कदम, बाबर आजम को फिर पछाड़ा

Bihari News

भारत के स्टार बल्लेबाज Suryakumar Yadav ने विश्व के सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाज बनने की ओर फिर से एक बार कदम बढ़ाया है. ICC की ताजा टी20 आई बल्लेबाजों की रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव ने एक पायदान की बढ़त बनाई है. उन्होंने 780 रेटिंग के साथ पाकिस्तान के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज Babar Azam को पीछे छोड़ दिया है.

हालांकि टॉप पर पाकिस्तान के ही Mohammad Rizwan हैं, जिनके 825 रेटिंग पॉइंट्स हैं. नंबर-2 पर 792 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दक्षिण अफ्रीका के Aiden Markram का नाम है. बाबर आजम नंबर-3 से खिसककर नंबर-4 पर पहुंच गए हैं. टॉप-10 में सूर्यकुमार यादव के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं है. टीम इंडिया के कप्तान और दिग्गज ओपनर Rohit Sharma 14वें पायदान पर खड़े हैं.

Suryakumar Yadav

सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में खेले गए सीरीज के पहले टी20 मैच में 46 रनों की पारी खेली थी. सूर्या अब नंबर-1 पर खड़े मोहम्मद रिजवान से सिर्फ 45 अंक पीछे हैं. सूर्या के हालिया फॉर्म को देखते हुए लगता है कि वो जल्दी ही विश्व के सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाज बन जाएंगे. हालांकि पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान भी इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं. इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे टी20 आई सीरीज के पहले मुकाबले में उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली है. लेकिन सूर्या अफ्रीकी बल्लेबाज एडेन मार्क्रम को पछाड़ नंबर-2 पर तो आसानी से पहंच सकते हैं. मार्क्रम से वो सिर्फ 12 अंक पीछे हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि सूर्या टॉप पर पहुंच पाते हैं या नहीं.

ICC T20 RANKINGS (BATTERS) –

Mohammad Rizwan

1. Mohammad Rizwan(Pak) – 825 points
2. Aiden Markram(SA) – 792 points
3. Suryakumar Yadav(Ind) – 780 points
4. Babar Azam(Pak) – 771 points
5. Dawid Malan(Eng) – 725 points
6. Aaron Finch(Aus) – 715 points
7. Devon Conway(NZ) – 683 points
8. Pathum Nissanka(Sl) – 677 points
9. Muhammad Waseem(UAE) – 671 points
10. Reeza Hendrics(SA) – 628 points.

Leave a Comment