भारतीये टीम के पूर्व बल्लेबाज मनोज तिवारी ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है, उन्होंने क्रिकेट के हर फ़ॉर्मेंट से विदाई ले ली है | ये जानकारी उन्होंने ट्विटर पर एक फोटो शेयर कर के दी | इस फोटो में वे हेलमेट को चुमते हुए नज़र आ रहे हैं और कैप्शन में उन्होंने थैंक यूलिखा | आपको बता दे की मनोज तिवारी भारत के लिए 15 अंतरराष्टीय मैच खेल चुके हैं, जिसमें 12 वनडे और 3 टी-20 मैच शामिल है | वनडे में तिवारी ने 287 रन बनाये हैं जिसमें एक शतक और एक अर्द्धशतक भी शामिल है , टी-20 में इन्होंने कोई खाश प्रदर्शन नहीं किया है , टी-20 में इनके नाम केवल 15 रन है | मनोज तिवारी एक क्रिकेटर के साथसाथ एक कुशल राजनीतिज्ञ भी रह चुके हैं | वे पच्छिम बंगाल के खेल और युवा मामलों के राज्य मंत्री भी रह चुके हैं |

 

मनोज तिवारी ने अपना पहला अंतरराष्टीय मैच साल 2007 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्होंने केवल दो रन की पारी खेली थी |

 

आपको बता दे की , मनोज तिवारी ने इंस्टाग्राम पर विदाई स्टेटमेंट भी जारी किया है जिसमें लिखा की क्रिकेट खेल को अलविदाइस खेल ने मुझे सब कुछ दिया जिसके बारे में मैं सपने में भी नहीं सोच सकता था | इस खेल और भगवान का हमेशा आभारी रहूँगा, इस अवसर पर मैं उन लोगों के प्रति अपनी हार्दिक कृत्तज्ञता व्यक्त करता हूं , जिन्होंने मेरी क्रिकेट यात्रा में भूमिका निभाई है | उन्होंने आगे अपने परिवार, दोस्त और कोचों का धन्यवाद दिया | वे आगे लिखते हैं मेरी पत्नी सुष्मिता रॉय को बहुतबहुत धन्यवाद, जो मेरे जीवन में आने के बाद हमेशा मेरे साथ रही हैं , उनके निरंतर समर्थन के बिना मैं जीवन के उस मुकाम तक नहीं पहुंच पाता जहाँ मैं आज हूँ | उन्होंने आगे सभी साथीयों, पूर्व और वर्तमान बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के सभी सदस्यों को भी धन्यवाद दिया |

धोनी की कप्तानी में डेव्यु करने वाला क्रिकेटर आज क्रिकेटर ने सन्यास की घोषणा करके सबको चौका दिया है उन्हें उस  तरह सौराह्त क्रिकेट में नहीं मिला जिसके वो हक़दार थे जबकि धोनी आज भी आईपीएल में खेल रहे हैं |

आपको क्या लगता है मनोज तिवारी को और कुछ दिन इंतजार करना चाहिए था या नहीं हमें कमेंट कर जरुर बताएं |

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *