महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. धरवेश कठेरिया ने महाराष्ट्र के एक मात्र केंद्रीय विश्वविद्यालय में हो रही घटनाओं के मद्देनजर कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल से नैतिक आधार पर पद से इस्तीफा देने की मांग की है। डॉ. कठेरिया ने आज कुलपति को सौंपे पत्र में कहा है कि वर्तमान समय में सोशल मीडिया, व्हाट्सएप और ई-मेल पर चल रहे विषयों का संबंध कुलपति महोदय से है।

पत्र में कहा गया है कि विश्वविद्यालय परिसर में 01 जून 2023 और 26 जून 2023 की रात की घटनाओं के बाद व्हाट्सएप और एसएमएस के मार्फत हुए संवाद के स्क्रीन शाट की घटनाओं से विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा और छवि को गंभीर क्षति पहुंची है। व्हाट्सएप और एसएमएस के मार्फत हुए चैट के स्क्रीन शॉट व ई-मेल अधिकाधिक विश्वविद्यालय कर्मियों को प्राप्त हुए हैं। इस विवाद से जनमानस भी अत्यंत आहत है।

शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. धरवेश कठेरिया ने कहा कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग रेगुलेशन 2018 के बिंदु क्रमांक 17.0 में दर्ज व्यावसायिक आचार संहिता के अनुपालन के लिए भी कुलपति के त्यागपत्र जरूरी है। वर्तमान
परिस्थिति में कुलपति महोदय को नैतिक आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। डॉ. कठेरिया ने कहा कि यदि उनकी मांग स्वीकार नहीं की जाती तो वे सभी सांविधिक निकायों को पत्र लिखेंगे और गांधीजी की प्रतिमा के सामने बैठकर प्रार्थना करेंगेl
हिंदी विश्वविद्यालय के कुलपति से इस्तीफा मांगने के विषय को शिक्षक संघ ने शिक्षक संघ के समस्त शिक्षकों के समक्ष इस प्रस्ताव को रखा जिसमें शिक्षक समुदाय ने बहुमत से इस प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की l

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *