IPL ऑक्सन 2023 की नीलामी प्रक्रिया जारी है. नीलामी कोच्ची में चल रहा है. इस मिनी ऑक्सन में 405 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जा रही है. इस IPL ऑक्सन में भारत के 273 खिलाड़ियों पर बोली लगनी हैं तो वहीं 132 विदेशी खिलाड़ियों पर टीमों के मालिक दांव लगाएंगे. ऐसे में जारी इस ऑक्सन में इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर सैंम करन IPL इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. आपको बता दें कि पंजाब किग्स ने इन्हें 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा है तो वहीं बिहार के लाला मुकेश कुमार को दिल्ली कैपिटल्स ने 5.5 करोड़ रुपये में खरीदा है. मुकेश कुमार को खरीदने के लिए चेन्नई और दिल्ली के बीच में कड़ी टक्कर देखने को मिली लेकिन इन दोनों टीमों के बीच में पंजाब की एंट्री हुई लेकिन आखिरी में दिल्ली की टीम ने बाजी मारी और अब मुकेश कुमार आईपीएल में दिल्ली की तरफ से गेंदबाजी करते हुए दिखाई देंगे. आपको बता दें कि मुकेश IPL से पहले ही भारतीय टीम की तरफ से खेल चुके हैं. इससे पहले हुए आईपीएल ऑक्शन में ईशान किशन सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे उन्हें 15.25 करोड़ रुपये में खरीदा गया था. तब मुंबई इंडियन्स ने इन्हें खरीदा था. ऐसे में बिहार के मुकेश कुमार को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा. पिछले कुछ मैचों में मुकेश कुमार का प्रदर्शन शानदार रहा है. इसको देखते हुए दिल्ली की टीम ने मुकेश कुमार पर भरोसा जताया है.

पिछले दिनों भारत A और बांग्लादेश A के बीच में खेले गए मुकाबले में  बिहार के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने अपने फर्स्ट क्लास करियर का बेस्ट प्रदर्शन किया है. मुकेश द्वारा 40 रन देकर 6 विकेट की बदौलत भारत ए ने दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच में बांग्लादेश ए को 252 रनों पर समेट दिया. आपको बात दें कि बिहार गोपालगंज के मुकेश कुमार ने अभी हाल ही में न्यूजीलैंड ए के विरुद्ध डेब्यू किया था और जबरदस्त प्रदर्शन किया था. उस सीरीज में भी मुकेश ने 5 विकेट लिए थे. फिर उनको दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई घरेलू वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया गया था लेकिन एक भी मैच में मौका नहीं मिला था. अब मुकेश ने बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट लेकर एक बार फिर सनसनी मचा दी है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *