Placeholder canvas

भारतीये क्रिकेट टीम के प्रिंस के नाम नया कीर्तिमान

Bihari News

Prince New Record

भारतीय टीम के प्रिंस कहे जाने वाले शुभमन गिल को आज शायद ही कोई क्रिकेट प्रेमी नहीं जानता हो इस खिलाड़ी ने अपने छोटे से करियर में कई विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं भारतीय क्रिकेट टीम के भविष्य का सितारा कहे जाने वाले गिल फ़िलहाल श्रीलंका में टीम इंडिया के साथ एशिया कप की टीम से जुड़े हुए हैं और वहां पर भी उन्होंने एक नया क्रीतिमान हासिल किया है.

चलिए उससे पहले नजर डाले शुभमन गिल के द्वारा बनाए गए अब तक के रिकॉर्ड पर,

पंजाब के फजिल्का में जन्में शुभमन गिल का पहला प्यार क्रिकेट ही है उन्होंने छोटी से ही उम्र में क्रिकेट के खेल को अपना लिया था और उनके पिता भी यही चाहते थे कि उनका बेटा बड़ा होकर देश के लिए खेले.

शुभमन गिल ने दो हजार चौदह में पंजाब के इंटर स्टेट अंडर सिक्सटिन के एक मैच में तीन सौ इकावन रन की पारी खेली थी उस मैच में उन्होंने साथी बल्लेबाज निर्मल सिंह के साथ पांच सौ सतासी रन की रिकॉर्ड साझेदारी भी की थी, वहीं अंडर नाइनटिन क्रिकेट के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ यूथ वनडे सीरीज में वे मैन ऑफ़ द सीरीज रहे थे और इसके बाद भारतीय टीम में आते हीं धमाल मचा दिया है, गिल को भारतीय टीम में डेब्यू किए चंद साल ही हुए हैं और इन चंद सालों में उन्होंने एक नहीं कई रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं, गिल वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने थे उन्होंने इसी साल जनवरी में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दो सौ आठ रनों की बेहतरीन पारी खेली थी इतना ही नहीं उनके नाम हर फ़ॉर्मेट में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शतक दर्ज है और वह ऐसा करने वाले भी सबसे कम उम्र के बल्लेबाज हैं.

शुभमन गिल भारत के लिए टी ट्वेंटी में शतक जड़ने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी हैं, इसके अलावा आईपीएल में भी उनके नाम कई रिकॉर्ड है वे आईपीएल में चैम्पियन टीम गुजरात टाईटंस के साथ जुड़े हुए हैं, गिल आईपीएल में सबसे कम उम्र में ऑरेंज कैप हासिल करने वाले खिलाड़ी और आईपीएल के एक सीजन में सात सौ प्लस रन बनाने वाले भी उम्र के लिहाज से सबसे छोटे क्रिक्केटर हैं. गिल ने हाल हीं में खेल रहे एशिया कप के मैच में भी एक रिकॉर्ड बनाया है वे वनडे अंतर्राष्ट्रीय मैचों में सबसे तेज पंद्रह सौ रन बनाए हैं उन्होंने यह कारनामा महज उनतीस मैचों में हीं किया है, गिल ने एशिया कप के अपने पिछले मैच में नेपाल के खिलाफ नाबाद सरसठ रन की पारी खेली थी वहीं पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप मैचों में उनके बल्ले से केवल दस रन निकले थे.

अगर गिल के अभी तक क्रिकेट करियर पर नजर डाले तो इन्होंने अभी तक भारत के लिए अठारह टेस्ट मैचों में दो शतक और चार अर्धशतकों की मदद से कुल नौ सौ छेयासठ रन बनाए हैं, वहीं वनडे अंतर्राष्ट्रीय के उनतीस मैचों में गिल ने चार शतक और सात अर्धशतक की मदद से पंद्रह सौ चौदह रन बनाए हैं और टी ट्वेंटी की बात की जाए तो इन्होंने ग्यारह मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक लगाते हुए तीन सौ चार रन बनाए हैं.

आपको शुभमन गिल कैसे खिलाड़ी लगते हैं क्या आप उनकी तुलना किसी अन्य खिलाड़ी से कर सकते हैं.

Leave a Comment